गौतमबुद्धनगर: डीएम की अध्यक्षता में नार्को बैठक, नशे के खिलाफ सख्त अभियान के निर्देश!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: गौतमबुद्धनगर। जनपद को नशा मुक्त बनाने की दिशा में प्रशासन ने कमर कस ली है। मादक पदार्थों की अवैध बिक्री, तस्करी और नशे पर प्रभावी नियंत्रण के उद्देश्य से जिलाधिकारी मेधा रूपम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में नार्को कोऑर्डिनेशन सेंटर (NCC) की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में नशे के स्रोतों पर कड़ी कार्रवाई, प्रवर्तन को तेज करने और जागरूकता अभियानों को व्यापक स्तर पर चलाने के स्पष्ट निर्देश दिए गए।
बैठक के दौरान जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार ने अब तक की गई प्रवर्तन कार्रवाइयों और वर्तमान स्थिति से जिलाधिकारी को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि आबकारी विभाग द्वारा अवैध नशे के कारोबार पर रोक लगाने के लिए नियमित निरीक्षण और कार्रवाई की जा रही है।
समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि नशे के अवैध कारोबार, खरीद-बिक्री और ड्रग तस्करी के विरुद्ध किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने ‘ड्रग फ्री इंडिया’ के लक्ष्य को हासिल करने के लिए जागरूकता, सामुदायिक भागीदारी, परामर्श और पुनर्वास गतिविधियों को मजबूत करने पर जोर दिया।
जिलाधिकारी ने विशेष रूप से युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराने की आवश्यकता बताते हुए कहा कि नशा मुक्त युवा ही समाज और राष्ट्र के रचनात्मक निर्माण में अहम भूमिका निभा सकते हैं। अंतरराज्यीय सीमाओं, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर सतर्कता बढ़ाने तथा इंटेलिजेंस तंत्र को और मजबूत करने के निर्देश दिए गए, ताकि तस्करी में संलिप्त लोगों की समय रहते पहचान कर कार्रवाई हो सके।
उन्होंने शिक्षा विभाग, पुलिस, एनसीबी, समाज कल्याण, स्वास्थ्य और अन्य संबंधित विभागों को विद्यालयों, कॉलेजों और सार्वजनिक स्थलों पर नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए। स्कूलों के आसपास गुटखा, सिगरेट व अन्य नशीले पदार्थों की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध सुनिश्चित करने के साथ-साथ वाद-विवाद, चित्रकला, स्लोगन लेखन और निबंध प्रतियोगिताओं के माध्यम से संदेश को जन-जन तक पहुंचाने पर बल दिया।
इसके अलावा ड्रग इंस्पेक्टर को सभी मेडिकल स्टोरों का सघन निरीक्षण करने, बिना लाइसेंस नार्कोटिक्स पदार्थ रखने या बेचने वालों पर कठोर कार्रवाई करने और कोडीन युक्त दवाओं की अवैध खरीद-बिक्री पर प्रभावी रोक लगाने के निर्देश दिए गए।
बैठक में एसीपी पवन कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. राजेश कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पवार, जिला समाज कल्याण अधिकारी सतीश कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी तरुण कुमार, ड्रग इंस्पेक्टर जय सिंह, एनसीबी से नरेंद्र खारी, इंटेलिजेंस से तारिका झा, नोएडा प्राधिकरण से अनुज त्रिवेदी, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से जितेंद्र बहादुर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।।
