मंगलवार, 23 दिसंबर 2025

गौतमबुद्धनगर: सीएम युवा योजना में ढिलाई पर सख्त सीडीओ, बैंकों को जल्द लक्ष्य पूरा करने के निर्देश!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: सीएम युवा योजना में ढिलाई पर सख्त सीडीओ, बैंकों को जल्द लक्ष्य पूरा करने के निर्देश!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: गौतम बुद्ध नगर, 23 दिसंबर 2025।
मुख्य विकास अधिकारी डॉ. शिवाकांत द्विवेदी की अध्यक्षता में मंगलवार को विकास भवन सभागार में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान (सीएम युवा योजना) की प्रगति की गहन समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जनपद के विभिन्न बैंकों के क्षेत्रीय प्रबंधक एवं सहायक महाप्रबंधक उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान उपायुक्त उद्योग अनिल कुमार ने योजना की वर्तमान स्थिति से अवगत कराते हुए बताया कि युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से ऋण स्वीकृति एवं वितरण की प्रक्रिया जारी है, लेकिन कुछ बैंकों द्वारा निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप कार्य नहीं किया जा रहा है। इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने कड़ा रुख अपनाते हुए संबंधित बैंक अधिकारियों पर असंतोष व्यक्त किया।

सीडीओ डॉ. शिवाकांत द्विवेदी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि मुख्यमंत्री की प्राथमिकता वाली सीएम युवा योजना में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी बैंकों को निर्देश दिए कि वे अपने निर्धारित लक्ष्यों के सापेक्ष शीघ्र ऋण स्वीकृत कर अधिक से अधिक युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने में सहयोग करें।

बैठक में बैंक ऑफ इंडिया एवं इंडियन ओवरसीज बैंक द्वारा अपने लक्ष्य पूर्ण किए जाने पर मुख्य विकास अधिकारी ने सराहना की और इन्हें अन्य बैंकों के लिए प्रेरणास्रोत बताया। साथ ही जानकारी दी गई कि सीएम युवा योजना में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बैंकों को आगामी 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा।

अंत में अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि योजना की नियमित समीक्षा सुनिश्चित की जाए तथा पात्र लाभार्थियों को समयबद्ध ऋण उपलब्ध कराकर जनपद में रोजगार सृजन को गति दी जाए।।