गौतमबुद्धनगर: सूरजपुर पुलिस का बड़ा खुलासा, लूट गिरोह के 3 शातिर बदमाश गिरफ्तार!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: गौतमबुद्धनगर। थाना सूरजपुर पुलिस ने सक्रिय अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए लूट की घटनाओं में शामिल तीन शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से लूट की मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन, नकदी और अवैध हथियार बरामद किए हैं।
पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 22 दिसंबर 2025 को थाना सूरजपुर पुलिस टीम ने मैनुअल इंटेलिजेंस व गोपनीय सूचना के आधार पर O ब्लॉक सर्विस रोड, डेल्टा-3 क्षेत्र से तीन शातिर अभियुक्तों—अजय भाटी, संदीप यादव और सचिन डागर—को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान अभियुक्तों के पास से लूट की एक मोटरसाइकिल (UP16FC0263), एक मोबाइल फोन, ₹2500 नकद तथा अवैध हथियार बरामद किए गए। अभियुक्त सचिन डागर के पास से तमंचा व जिंदा कारतूस, जबकि अन्य दो अभियुक्तों के पास से अवैध चाकू मिले।
पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि अभियुक्तों ने 20 दिसंबर 2025 की रात ए.वी.जे. हाईट्स सोसायटी के पीछे सर्विस रोड पर एक व्यक्ति को डराकर उसका मोबाइल फोन व मोटरसाइकिल लूट ली थी। इस संबंध में थाना सूरजपुर पर पहले से ही मुकदमा पंजीकृत था। इसके अलावा मुख्य अभियुक्त अजय भाटी का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है, जिसने पूर्व में भी लूट व चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था।
गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में विधिक कार्रवाई कर उन्हें न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि क्षेत्र में अपराधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।।
