गौतमबुद्धनगर: किसान सम्मान दिवस पर छोलस दादरी में भव्य किसान मेला, सैकड़ों किसानों को मिला प्रशिक्षण व सम्मान।।
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: गौतम बुद्ध नगर, 23 दिसंबर 2025।
भारत रत्न स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की जयंती के अवसर पर “किसान सम्मान दिवस” के तहत कृषि विज्ञान केंद्र, छोलस, दादरी में भव्य किसान मेले का आयोजन किया गया। यह मेला सब मिशन ऑन एग्रीकल्चरल एक्सटेंशन (आत्मा) योजनान्तर्गत आयोजित हुआ, जिसमें किसानों को आधुनिक कृषि तकनीकों, सरकारी योजनाओं तथा नवाचारों की विस्तृत जानकारी दी गई।
मेले का उद्घाटन मुख्य विकास अधिकारी डॉ. शिवाकांत द्विवेदी ने अपर जिलाधिकारी (भू-अध्याप्ति) बच्चू सिंह एवं ब्लॉक प्रमुख दादरी की गरिमामय उपस्थिति में किया। कार्यक्रम में उप कृषि निदेशक राजीव कुमार, जिला कृषि अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, मत्स्य निरीक्षक, अग्रणी बैंक प्रबंधक, RECTI के निदेशक तथा कृषि विज्ञान केंद्र के समस्त वैज्ञानिक उपस्थित रहे।
उप कृषि निदेशक राजीव कुमार ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य किसानों को केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न कृषि योजनाओं से जोड़ना, उन्नत खेती की तकनीकों से अवगत कराना तथा उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। इसी क्रम में आत्मा योजनान्तर्गत जनपद स्तरीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में किसानों ने सहभागिता की।
कार्यक्रम के दौरान कृषि, पशुपालन, उद्यान एवं मत्स्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रगतिशील कृषकों को सम्मानित किया गया। कृषि विभाग से 11 तथा पशुपालन, उद्यान एवं मत्स्य विभाग से 9-9 कृषकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।
अंत में जिला प्रशासन एवं कृषि विभाग की ओर से सभी अतिथियों, अधिकारियों एवं किसानों के प्रति आभार व्यक्त किया गया। यह किसान मेला न केवल जानकारीपूर्ण रहा, बल्कि किसानों के लिए प्रेरणास्रोत बनकर उभरा, जिससे वे नवीन तकनीकों को अपनाकर अपनी आय बढ़ाने की दिशा में सशक्त होंगे।।
