आजमगढ़ :
सुभासपा के युवा मंच ने किया ग्रापए के सदस्यों को सम्मानित।।
।। सिद्धेश्वर पाण्डेय ।।
दो टूक ,आजमगढ़ । अहरौला स्थित राधाकृष्ण मन्दिर पर मंगलवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी युवा मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष अभिषेक उपाध्याय ने ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन बुढ़नपुर और फूलपुर के पदाधिकारियों और सदस्यों को अंगवस्त्र, डायरी और कलम देकर सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए अभिषेक उपाध्याय ने कहा कि ठंडी हो, बरसात हो या फिर गर्मी ग्रामीण पत्रकार बिना किसी सुख सुविधा के दिन रात समाज सेवा करते रहते है। ये समाज में घटित हो रही घटनाओं और दुर्घटनाओं को लेखनी के माध्यम से उजागर करते है और समाज को आईना दिखाने का काम करते है।अभिषेक ने आगे कहा कि इनका सम्मान उनके लिए गौरव की बात है।
इस अवसर पर ग्रापए के फूलपुर अध्यक्ष शशिकांत पांडेय, बूढ़नपुर अध्यक्ष अखिलेश चौबे,रुपेश तिवारी, श्याम सिंह, जितेंद्र शुक्ला, सुमित उपाध्याय, बबलू शुक्ल, सिद्धेश्वर पांडेय, वीरेंद्र यादव आदि मौजूद रहे।।
