मंगलवार, 30 दिसंबर 2025

गौतमबुद्धनगर: नशे में वाहन चलाने वालों पर सख्ती, ग्रेटर नोएडा में पुलिस का सघन चेकिंग अभियान!!

शेयर करें:


गौतमबुद्धनगर: नशे में वाहन चलाने वालों पर सख्ती, ग्रेटर नोएडा में पुलिस का सघन चेकिंग अभियान!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: गौतमबुद्धनगर। सड़क सुरक्षा और कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ने नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है। पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार डीसीपी/एडीसीपी ग्रेटर नोएडा के पर्यवेक्षण में एसीपी-1 ग्रेटर नोएडा श्री हेमन्त उपाध्याय ने थाना बीटा-2 क्षेत्र में पुलिस बल के साथ भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया।

अभियान के दौरान प्रमुख चौराहों और व्यस्त मार्गों पर बैरिकेडिंग लगाकर सभी संदिग्ध प्रतीत होने वाले वाहनों की गहन जांच की गई। जांच के दौरान शराब के नशे में वाहन चलाते पाए गए चालकों के विरुद्ध मौके पर ही कड़ी वैधानिक कार्रवाई की गई। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया और वाहन चालकों में कानून का भय देखने को मिला।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं का एक बड़ा कारण नशे की हालत में वाहन चलाना है। इसी को ध्यान में रखते हुए अभियान को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए सभी पीसीआर और पीआरवी वाहनों को लगातार भ्रमणशील रहते हुए सतत चेकिंग करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि किसी भी समय नशे में वाहन चलाने वालों पर तत्काल कार्रवाई की जा सके।

पुलिस प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पूरी तरह पालन करें और शराब या किसी भी प्रकार के नशे की हालत में वाहन चलाने से बचें। नशे में ड्राइविंग न केवल स्वयं के लिए बल्कि सड़क पर चल रहे अन्य लोगों के लिए भी जानलेवा साबित हो सकती है। पुलिस ने स्पष्ट किया कि जनसुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए इस तरह के अभियान आगे भी लगातार जारी रहेंगे, ताकि सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित किया जा सके और नागरिकों को सुरक्षित व सुचारु यातायात व्यवस्था उपलब्ध कराई जा सके।