मंगलवार, 30 दिसंबर 2025

गौतमबुद्धनगर: नववर्ष को लेकर बिसरख क्षेत्र में पुलिस की सख्त निगरानी, डीसीपी ने किया फुट पेट्रोलिंग!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: नववर्ष को लेकर बिसरख क्षेत्र में पुलिस की सख्त निगरानी, डीसीपी ने किया फुट पेट्रोलिंग!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: गौतमबुद्धनगर। आगामी नववर्ष के दृष्टिगत पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशों के क्रम में जनपद में सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किया जा रहा है। इसी क्रम में डीसीपी सेन्ट्रल नोएडा श्री शक्ति मोहन अवस्थी द्वारा एसीपी-2 सेन्ट्रल नोएडा श्रीमती दीक्षा सिंह एवं पुलिस बल के साथ थाना बिसरख क्षेत्र के अंतर्गत भीड़भाड़ वाले स्थानों, आंतरिक बाजारों, प्रमुख सड़कों एवं संवेदनशील इलाकों में पैदल गश्त (फुट पेट्रोलिंग) कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया।

फुट पेट्रोलिंग के दौरान डीसीपी सेन्ट्रल नोएडा ने मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि यातायात व्यवस्था को हर हाल में सुचारू रखा जाए तथा संदिग्ध प्रतीत होने वाले प्रत्येक व्यक्ति और वाहन को रोककर गहन चेकिंग की जाए। नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध तत्काल वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए।

इसके साथ ही डीसीपी द्वारा सभी पीसीआर एवं पीआरवी वाहनों को लगातार भ्रमणशील रहने के निर्देश दिए गए, ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई कर आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। पुलिस अधिकारियों ने नागरिकों से भी अपील की कि वे नववर्ष के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

पुलिस प्रशासन द्वारा किए जा रहे इन सघन सुरक्षा इंतजामों से क्षेत्र में आमजन में सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है।।