मंगलवार, 30 दिसंबर 2025

गौतमबुद्धनगर: नववर्ष पर सुरक्षा का सख्त पहरा, नोएडा जोन में पुलिस का फ्लैग मार्च व फुट पेट्रोलिंग!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: नववर्ष पर सुरक्षा का सख्त पहरा, नोएडा जोन में पुलिस का फ्लैग मार्च व फुट पेट्रोलिंग!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: नोएडा। आगामी नववर्ष को शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित माहौल में सम्पन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर द्वारा व्यापक सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई है। पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था डॉ. राजीव नारायण मिश्र ने डीसीपी नोएडा श्री यमुना प्रसाद एवं एडीसीपी नोएडा श्रीमती शैव्या गोयल के साथ नोएडा जोन के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पैदल गश्त कर सुरक्षा तैयारियों का जायजा लिया।

इस दौरान मॉल, मेट्रो स्टेशनों, प्रमुख बाजारों, महत्वपूर्ण सड़कों एवं भीड़-भाड़ वाले स्थानों के आसपास पुलिस बल के साथ फुट पेट्रोलिंग की गई। अधिकारियों ने मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए कि यातायात व्यवस्था सुचारू रखी जाए तथा संदिग्ध प्रतीत होने वाले प्रत्येक व्यक्ति और वाहन की सघन चेकिंग सुनिश्चित की जाए। नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए गए।

अपर पुलिस आयुक्त ने सभी पीसीआर एवं पीआरवी वाहनों को लगातार भ्रमणशील रहने के निर्देश देते हुए कहा कि पुलिस की सतत मौजूदगी से आमजन में सुरक्षा की भावना मजबूत होगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि नववर्ष के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था, हुड़दंग या आपराधिक गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

पुलिस प्रशासन की इस सक्रियता से शहरवासियों में सुरक्षा को लेकर विश्वास बढ़ा है। पुलिस कमिश्नरेट ने आमजन से भी अपील की है कि वे कानून-व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें।।