गौतमबुद्धनगर: श्री कृष्ण सेवा समिति का वार्षिक उत्सव, बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने मोहा मन!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: नोएडा। सेक्टर-62 स्थित भागीरथी सोसाइटी के सी-ब्लॉक में श्री कृष्ण सेवा समिति द्वारा वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सोसाइटी के सदस्य, सचिव सहित समिति के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति की अध्यक्ष शुभा चौधरी एवं उपाध्यक्ष सुनीता त्रिसल ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में कुम्मू जोशी भटनागर मौजूद रहीं। अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने संगीत, नृत्य तथा स्थानीय, राष्ट्रीय और भक्ति गीतों पर आधारित आकर्षक प्रस्तुतियां दीं। बच्चों की मनमोहक और अनुशासित प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और पूरे परिसर को खुशी व उत्सव के रंग में रंग दिया।
कार्यक्रम के अंत में आयोजकों ने बच्चों की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों में सांस्कृतिक मूल्यों के साथ-साथ आत्मविश्वास का भी विकास होता है। कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
