गोण्डा- इटियाथोक थाना क्षेत्र के निशारूपुर गांव में रविवार देर रात एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान 32 वर्षीय मुकेश पांडेय के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों के अनुसार, मुकेश जो की नशे के आदी थे और अक्सर देर शाम शराब के नशे में घर आते थे। रविवार को भी वह खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने गए थे, लेकिन सोमवार सुबह जब परिजनों ने कमरे का दरवाजा खोला तो मुकेश का शव फंदे से लटका हुआ पाया गया। प्रभारी निरीक्षक कृष्ण गोपाल राय ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है, लेकिन प्राथमिक जांच में नशे की लत में युवक के जीवन को खोने की आशंका जताई जा रही है।