शुक्रवार, 26 दिसंबर 2025

गौतमबुद्धनगर: विश्व दिव्यांग दिवस पर फिजियोथेरेपी विद्यार्थियों के लिए विशेष हैंड्स-ऑन वर्कशॉप!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: विश्व दिव्यांग दिवस पर फिजियोथेरेपी विद्यार्थियों के लिए विशेष हैंड्स-ऑन वर्कशॉप!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: नोएडा। विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर फर्स्ट रिहैब फाउंडेशन, सेक्टर-70 द्वारा गुरुग्राम स्थित एसजीटी यूनिवर्सिटी में फिजियोथेरेपी के विद्यार्थियों के लिए दिव्यांगता से उत्पन्न जटिलताओं की रोकथाम को लेकर एक जागरूकता आधारित विशेष हैंड्स-ऑन कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यशाला का उद्देश्य विद्यार्थियों को दिव्यांग व्यक्तियों में होने वाली द्वितीयक जटिलताओं की समय रहते पहचान, उनकी रोकथाम एवं पुनर्वास के आधुनिक तरीकों से अवगत कराना रहा। इस दौरान डॉ. महिपाल सिंह, डॉ. दीक्षा श्रीवास्तव, डॉ. सुष्मिता भाटी एवं डॉ. भावना आनंद ने अपने व्यावहारिक अनुभव और पेशेवर दृष्टिकोण साझा करते हुए विद्यार्थियों को महत्वपूर्ण जानकारी दी।

कार्यक्रम में दिव्यांग व्यक्तियों की कार्यात्मक क्षमता को सशक्त बनाने की रणनीतियों, पेल्विक हेल्थ के महत्व तथा समग्र पुनर्वास प्रक्रिया पर विशेष चर्चा की गई। विशेषज्ञों ने बताया कि सही समय पर हस्तक्षेप से दिव्यांग व्यक्तियों के जीवन की गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार संभव है।

कार्यक्रम के समापन पर एसजीटी यूनिवर्सिटी द्वारा फर्स्ट रिहैब फाउंडेशन की पूरी टीम को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर फिजियोथेरेपी विभाग की डीन डॉ. पूजा आनंद ने विशेष रूप से डॉ. महिपाल सिंह को सम्मान प्रदान किया। सम्मान समारोह के उपरांत डॉ. महिपाल सिंह ने दिव्यांग बच्चों द्वारा तैयार की गई इन-हाउस मैगजीन डॉ. पूजा आनंद को भेंट की, जो बच्चों की रचनात्मकता, आत्मविश्वास और आत्म-अभिव्यक्ति का सशक्त प्रतीक बनी।

कार्यशाला में विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली और इसे ज्ञानवर्धक व प्रेरणादायक बताया गया।