गुरुवार, 25 दिसंबर 2025

मऊ :बिहार का बाईक चोर मऊ में हुआ गिरफ्तार।।||Mau:A bike thief from Bihar has been arrested in Mau.||

शेयर करें:
मऊ :
बिहार का बाईक चोर मऊ में हुआ गिरफ्तार।।
बिहार से आकर मऊ में बाइकों को चोरी कर हो जाता था फरार।
।।देवेन्द्र कुशवाहा।।
दो टूक : मऊ जनपद के थाना  कोतवाली नगर पुलिस टीम ने एक शातिर बाइक.चोर को गिरफ्तार कर कब्जे से चोरी की चार मोटरसाइकिल और दो लोहे की छोटी बड़ी नुकीलीदार तेज मोटरसाईकिलों के लॉक को तोड़ने का औजार बरामद किया। गिरफ्तार युवक के विरुद्ध विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया। गिरफ्तार युवक
बिहार से आकर मऊ में बाइकों को चोरी कर फरार हो जाता था।
विस्तार:
पुलिस अधीक्षक जनपद मऊ,  इलामारन जी के द्वारा जनपद में अपराधी चोरी की घटना के अनावरण एवं वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने विरुद्ध व्यापक अभियान चलाकर वाँछित व पुरुस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी करने हेतु निर्देशित किया गया था उक्त अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक  अनूप कुमार के कुशल पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर  क्रिश राजपूत के कुशल निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह थाना कोतवाली नगर जनपद मऊ के नेतृत्व में आज  25 दिसम्बर को कोतवाली नगर पुलिस टीम उ0नि0 अम्बरीश कुमार पाण्डेय व उ0नि0 सरफराज खान, उ0नि0 रविन्द्र कुमार यादव, हे0का0 अफसर अली, का. शैलेष कुमार  रोकथाम जुर्म जरायम, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति /वस्तु / वाहन, तलाश वांछित अभियुक्त एवं वारण्टी की गिरफ्तारी व देखभाल/ भ्रमण क्षेत्र करते हुए मुंशीपुरा पुल उतरान आजमगढ तिराहे की तरफ मामूर था, कि जरिये मुखबिर की सूचना पर मोटरसाइकिल चोरी करने वाला एक चोर धीरज कुमार राम पुत्र स्व0 अवध बिहारी राम निवासी इन्दौली थाना महराजगंज जनपद सिवान बिहार उम्र करीब 45 वर्ष आज फिर अपराध करने की नियत से रेलवे स्टेशन के सामने रामलीला ग्राउण्ड के मोड़ की तरफ आर.सी.सी. रोड पर एक मोटरसाईकिल के साथ मौजूद है इस सूचना पर अभियुक्त को फर्द बरामदगी 04 मोटर साइकिल दो अदद लोहे की छोटी बड़ी नुकीलीदार तेज मोटरसाईकिलों के लॉक को तोड़ने का औजार के साथ समय 05.40 बजे नियमानुसार गिरफ्तारी पुलिस लिया गया। अभियुक्त को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय चालान किया जा रहा है। 

* बरामदगी का विवरणः-* 
1. 02 अदद लोहे की छोटी बड़ी नुकीलीदार लॉक तोड़ने का औजार
2. मो0सा0 UP 54AE 7718 HERO SPLENDOR PLUS रंग काला चेसिस नं0 MBLHAP07XJHK71023, Engine No. HA10AGJHKF6040 
3. मो0सा0 UP50V0180 चेसिस नं0 MBLHA10EJAHE51578 HERO HONDA SPLENDOR PLUS BLACK 
4. मो0सा0 UP60C9338 HERO HONDA PASSION रंग लाल चेसिस नं0 आधा अधूरा 02AL1C16907   
5. मो0सा0 वाहन संख्या UP53AQ0906 चेसिस नं0 MBLHA10EWAGC14607 Engine No. HA10EDAGC51614
 कुल कीमत लगभग ₹ 2,75,000/-


* गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-*
अभियुक्त धीरज कुमार राम पुत्र स्व0 अवध बिहारी राम निवासी इन्दौली थाना महराजगंज जनपद सिवान बिहार उम्र करीब 45 वर्ष 

 * अपराध का तरीका:-*
अभियुक्त द्वारा नुकीलीदार तेज औजार से मोटर साइकिलों का लॉक तोड़कर चोरी कर लेना ।

* आपराधिक इतिहास:-*
1. मु0अ0सं0 445/2025 धारा 303(2), 317(2) बी.एन.एस. थाना कोतवाली नगर जनपद मऊ