शुक्रवार, 26 दिसंबर 2025

गौतमबुद्धनगर: नोएडा में सक्रिय मोबाइल स्नैचिंग गैंग का खुलासा, 4 आरोपी गिरफ्तार!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: नोएडा में सक्रिय मोबाइल स्नैचिंग गैंग का खुलासा, 4 आरोपी गिरफ्तार!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना सेक्टर-58 पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने मोबाइल फोन स्नैचिंग व चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले एक सक्रिय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के कब्जे से स्नैचिंग व चोरी के 22 मोबाइल फोन तथा वारदात में प्रयुक्त दो चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं।

पुलिस के अनुसार, 26 दिसंबर 2025 को मैनुअल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर सेक्टर-62 स्थित डी-पार्क के पास घेराबंदी कर अभियुक्त शमीम, साजिद, सिकन्दर उर्फ मुखिया एवं ईनाम को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि वे एक संगठित गिरोह के रूप में दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में सक्रिय थे और चोरी की मोटरसाइकिलों का इस्तेमाल कर मोबाइल स्नैचिंग व चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे।

अभियुक्तों ने बताया कि स्नैचिंग व चोरी से प्राप्त मोबाइल फोनों के पार्ट्स निकालकर उन्हें करोलबाग, दिल्ली में बेच दिया जाता था और प्राप्त धनराशि को आपस में बांट लिया जाता था। गिरोह के सदस्य पकड़े जाने से बचने के लिए मोटरसाइकिलों का स्थान लगातार बदलते रहते थे।

पुलिस जांच में सामने आया कि बरामद मोबाइल फोन नोएडा, गाजियाबाद और दिल्ली क्षेत्र से स्नैच किए गए थे। वहीं बरामद मोटरसाइकिलों को अभियुक्तों द्वारा अगस्त माह में उत्तमनगर, दिल्ली तथा इसी माह अम्बेडकरनगर, साउथ दिल्ली से चोरी किया गया था।

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध पूर्व में भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस द्वारा बरामद मोबाइल फोनों की पहचान कर उन्हें संबंधित पीड़ितों को सौंपने की प्रक्रिया की जा रही है। पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ने इस कार्रवाई को अपराध नियंत्रण की दिशा में एक अहम सफलता बताते हुए आम नागरिकों से सतर्क रहने और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील की है।।