रविवार, 21 दिसंबर 2025

गौतमबुद्धनगर: सूरजपुर में मोबाइल दुकान चोरी का खुलासा, दो शातिर बदमाश गिरफ्तार!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: सूरजपुर में मोबाइल दुकान चोरी का खुलासा, दो शातिर बदमाश गिरफ्तार!!
 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: ग्रेटर नोएडा (सूरजपुर)।
थाना सूरजपुर पुलिस एवं सर्विलांस टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मनी ट्रांसफर व मोबाइल फोन की दुकान से मोबाइल फोन और नगदी चोरी करने वाले दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी के मोबाइल फोन, नगदी, घटना में प्रयुक्त चोरी की मोटरसाइकिल, औजार तथा अवैध शस्त्र बरामद किए हैं।

पुलिस के अनुसार, दिनांक 21 दिसंबर 2025 को लोकल इंटेलिजेंस व गोपनीय सूचना के आधार पर ओयसिस सोसायटी के पास रोड से अभियुक्त मोहित पुत्र देवेंद्र सिंह एवं वरुण उर्फ भोला पुत्र राजकुमार को गिरफ्तार किया गया। दोनों अभियुक्त थाना सूरजपुर में पंजीकृत विभिन्न मुकदमों में वांछित थे।

जांच में सामने आया कि अभियुक्त बंद पड़े घरों व दुकानों को निशाना बनाते थे। वे खिड़की व ताले तोड़कर अंदर घुसते और मोबाइल फोन व नगदी चोरी कर फरार हो जाते थे। करीब तीन दिन पूर्व ग्राम गुलिस्तानपुर में हथौड़ा व छैनी की मदद से एक दुकान की छत की पट्टियाँ उखाड़कर अंदर घुसकर दो मोबाइल फोन व 6000 रुपये चोरी किए गए थे, जिसके संबंध में थाना सूरजपुर में मुकदमा दर्ज है। इसी तरह लगभग तीन माह पूर्व कस्बा सूरजपुर में एक कमरे से मोबाइल फोन चोरी की घटना भी इन्हीं के द्वारा अंजाम दी गई थी।

पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से कुल 05 मोबाइल फोन, 900 रुपये नकद, घटना में प्रयुक्त हथौड़ा व छैनी, बिना नंबर प्लेट चोरी की मोटरसाइकिल, .315 बोर का अवैध तमंचा मय एक जिंदा कारतूस तथा एक अवैध चाकू बरामद किया है। बरामदगी के आधार पर अभियुक्तों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में विधिक कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोनों अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास रहा है और इनके खिलाफ थाना सूरजपुर में पूर्व से कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ने इस सफल कार्रवाई के लिए थाना सूरजपुर पुलिस एवं सर्विलांस टीम की सराहना की है।