गौतमबुद्धनगर: फर्स्टवन रिहैब फाउंडेशन ने महिलाओं के लिए लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: नोएडा। महिलाओं के स्वास्थ्य और जागरूकता को सशक्त बनाने की दिशा में फर्स्टवन रिहैब फाउंडेशन द्वारा सेक्टर-73, सर्फाबाद नोएडा में एक विशेष निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस शिविर का आयोजन समाजसेवी चरण सिंह यादव के नेतृत्व में किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य महिलाओं को उनके शारीरिक स्वास्थ्य, दैनिक जीवन में आने वाली समस्याओं और उनके प्रभावी समाधान के प्रति जागरूक करना रहा।
स्वास्थ्य शिविर में क्षेत्र की बड़ी संख्या में महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और विशेषज्ञ डॉक्टरों से निःशुल्क परामर्श एवं उपचार प्राप्त किया। शिविर के दौरान महिलाओं की कमर दर्द, घुटनों का दर्द, गर्दन दर्द, जोड़ों की समस्या, मांसपेशियों की कमजोरी तथा दैनिक कार्यों में होने वाली परेशानियों की गहन जाँच की गई और आवश्यक उपचार प्रदान किया गया।
इस शिविर में डॉ. महिपाल सिंह (पीटी), डॉ. दीक्षा श्रीवास्तव (ओटी), डॉ. भावना आनंद (पीटी) एवं डॉ. सुष्मिता भाटी (पीटी) ने अपनी सेवाएँ दीं। चिकित्सकों ने न केवल मरीजों की जाँच की, बल्कि उन्हें उचित व्यायाम, सही शारीरिक मुद्रा अपनाने और समय पर इलाज के महत्व के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी, जिससे महिलाएँ भविष्य में स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से बच सकें।
शिविर के सफल संचालन में फर्स्टवन रिहैब फाउंडेशन की टीम के सदस्य नैतिक ओझा, अभिनव सिंह और दीपक यादव ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संभाला।
फाउंडेशन की ओर से बताया गया कि संस्था का उद्देश्य समाज के हर वर्ग तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएँ पहुँचाना है, विशेष रूप से महिलाओं को शारीरिक रूप से स्वस्थ और मानसिक रूप से जागरूक बनाना। संस्था ने भविष्य में भी इस तरह के स्वास्थ्य एवं जागरूकता शिविरों के आयोजन का संकल्प दोहराया।
स्थानीय नागरिकों ने फर्स्टवन रिहैब फाउंडेशन की इस पहल की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए इसे समाज के लिए अत्यंत सराहनीय और प्रेरणादायक कदम बताया।।
