अम्बेडकरनगर :
विधायक खेल स्पर्धा का होगा आयोजन।
।। ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक: अंबेडकरनगर जनपद के उप जिलाधिकारी अकबरपुर ने अवगत कराया की युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग अम्बेडकरनगर के तत्वाधान में विधान सभा-अकबरपुर में विधायक खेल स्पर्धा का आयोजन सब जूनियर, जूनियर व सीनियर वर्ग में दिनांक 28 व 29 दिसम्बर, 2025, स्थान-डा० गणेश जेटली स्मारक इण्टर कालेज अकबरपुर,अम्बेडकरनगर समय प्रातः 09.00 बजे से किया जायेगा। जिसमें विधान सभा स्तर पर बालक/पुरुष एवं बालिका/महिला की एथलेटिक्स, कबड्डी, कुश्ती, वॉलीबाल, व बैडमिन्टन की प्रतियोगितायें सम्पन्न करायी जायेगी। विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार, प्रमाण-पत्र व मेडल से पुरस्कृत किया जायेगा। समस्त प्रतिभागियों को विधान सभा क्षेत्र अकबरपुर का निवासी होना अनिवार्य है, और साथ ही प्रतिभागियों को युवा साथी पोर्टल पर पंजीकृत करते हुए विवरण की कापी और आधार कार्ड की छायाप्रति साथ में लाना अनिवार्य है।
