शुक्रवार, 26 दिसंबर 2025

अम्बेडकरनगर : वीर बाल दिवस पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन,बच्चों को किया गया सम्मानित।||Ambedkar Nagar:A program was organized on Veer Bal Diwas, and children were honored.||

शेयर करें:
अम्बेडकरनगर : 
वीर बाल दिवस पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन,बच्चों को किया गया सम्मानित।
।। ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक : प्रधानमंत्री के कर कमलों से प्रस्तावित मुख्य कार्यक्रम की तर्ज पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 26.12.2025 को वीर बाल दिवस का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित किया गया। कार्यकम में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गयाआयोजन में मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य एवं कोविड) एवं पी०एम० केयर योजनान्तर्गत शिक्षा के क्षेत्र में उच्च अंक पाने वाले बच्चों को प्रशस्ति पत्र के साथ उपहार स्वरूप स्कूल बैग, स्टेशनरी, डिक्सनरी एवं मिठाई वितरित किया गया। बाल विकास पुष्टाहार विभाग से उपस्थिति बच्चों को भी उपहार एवं चाकलेट वितरित किया गया कार्यक्रम में आलोक दस्त उपाध्याय, जिला विकास अधिकारी,राकेश कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी, एस. के. सिह, जिला कार्यक्रम अधिकारी, प्रियंका तिवारी, जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय तथा जिला प्रोबेशन कार्यालय के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।
बच्चों को सम्मानित करते हुए फोटो।