गौतमबुद्धनगर: प्रधानमंत्री मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट में उच्च स्तरीय तैयारियों की समीक्षा!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
नोएडा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी कार्यक्रम को लेकर नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट में बुधवार को उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह के साथ-साथ एयरपोर्ट प्रशासन, पुलिस, यातायात विभाग और अन्य संबंधित अधिकारियों ने हिस्सा लिया।
बैठक में एयरपोर्ट परिसर के अंदर और बाहर की तैयारियों का विस्तार से जायजा लिया गया। अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने, भीड़ प्रबंधन और आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के उपायों पर चर्चा की। सुरक्षा की हर कड़ी को दुरुस्त करने के लिए विशेष निर्देश जारी किए गए।
साथ ही सभा स्थल तक जाने वाले मार्गों की क्लियरेंस सुनिश्चित करने और ट्रैफिक व पार्किंग सिस्टम को दुरुस्त करने पर विशेष जोर दिया गया। अधिकारियों ने कहा कि सड़क मार्गों पर किसी प्रकार की बाधा या जाम नहीं होने दिया जाएगा, ताकि जनता को कार्यक्रम स्थल तक सुगम पहुंच सुनिश्चित हो सके।
बैठक में अधिकारियों को कार्यक्रम के सुचारू संचालन और सफलता के लिए आपसी समन्वय बढ़ाने के निर्देश भी दिए गए। वरिष्ठ अधिकारीयों ने बताया कि सभी विभागों को समयबद्ध तरीके से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाह करना सुनिश्चित करना होगा।
इस बैठक के माध्यम से यह भी स्पष्ट किया गया कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा, यातायात और जन सुविधा की सभी व्यवस्थाएँ उच्च स्तर की रहेंगी, जिससे कार्यक्रम में शामिल होने वाले नागरिकों को सुविधा और सुरक्षा दोनों सुनिश्चित हो सके।।
