विश्व दिव्यांग दिवस पर गौतमबुद्धनगर में दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल, व्हीलचेयर और सहायक उपकरण वितरित!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: गौतम बुद्ध नगर, 03 दिसंबर 2025:
विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर आज विकास भवन परिसर में दिव्यांगजनों के अधिकारों और सशक्तीकरण को बढ़ावा देने हेतु एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी डॉ. शिवाकांत द्विवेदी ने की।
जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी आशीष कुमार सिंह ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश में विश्व दिव्यांग दिवस मनाया गया। इसी क्रम में लखनऊ में माननीय मुख्यमंत्री द्वारा विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले दिव्यांगजनों को राज्य स्तरीय पुरस्कार प्रदान किए गए, जिसका सीधा प्रसारण पूरे प्रदेश में किया गया।
गौतमबुद्धनगर में आयोजित कार्यक्रम में जरूरतमंद दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल, व्हीलचेयर एवं अन्य सहायक उपकरण वितरित किए गए। इसके साथ ही विभाग द्वारा संचालित बचपन डे-केयर सेंटर के बच्चों को यूनिफॉर्म भी प्रदान की गई।
कार्यक्रम में जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी आशीष कुमार सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी सतीश कुमार, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी लवेश कुमार सिसौदिया, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अधिवक्ता और विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।।
