गुरुवार, 25 दिसंबर 2025

अम्बेडकर नगर :किशोरी को बहला फुसलाकर भगाने वाला युवक हुआ गिरफ्तार।||Ambedkar Nagar:The young man who lured a teenage girl away and abducted her has been arrested.||

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर :
किशोरी को बहला फुसलाकर भगाने वाला युवक हुआ गिरफ्तार।
।।कमलेश कान्त चतुर्वेदी।।
दो टूक : अम्बेडकरनगर जनपद के थाना मालीपुर पुलिस टीम ने नाबलिग लड़की को बहला फुसलहा कर भगा ले जाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को जेल भेज दिया।
विस्तार : अम्बेडकरनगर पुलिस अधीक्षक  अभिजीत आर0 शंकर द्वारा अपराध तथा अपराधियो पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के लिये चलाये जा रहे अभियान के क्रम में  अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी  तथा क्षेत्राधिकारी जलालपुर  के कुशल पर्वेक्षण में व थानाध्यक्ष के नेतृत्व में थाना हाजा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 281/25 धारा 137(2) BNS व बढोतरी धारा-87/65(1) BNS व ¾ (2)  पाक्सो एक्ट बनाम प्रकाश मे आये  आरोपी शिवम पुत्र चरन सिंह निवासी ग्राम गेवतिया थाना दातागंज जनपद बदाँयू को गठित पुलिस टीम के उ0नि0 दिनेश बहादुर सिंह मय हमराह उ0नि0 सविता पटेल , हे0का0 करुणांशकर मिश्रा के बाउम्मीद बरामदगी हेतू जनपद बरेली,रामपुर,बदाँयू हाईवे के पास मामूर थे कि जरिये मुखबिर सूचना पर मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित आरोपी शिवम पुत्र चरन सिंह बदाँय़ू हाईवे पर मौजूद है जो कहीं जाने के फिराक में है यदि जल्दी किया जाये तो पकड़ा जा सकता है इस सूचना पर विश्वास कर उ0नि0 दिनेश बहादुर सिंह मय हमराह के मुखविर खास द्वारा बताये गये स्थान पर पहुँचकर अभियुक्त शिवम पुत्र चरन सिंह निवासी ग्राम गेवतिया थाना दातागंज जनपद बदाँयू को जुर्म धारा से अवगत कराते हुए दिनांक 23.12.2025 को समय करीब 18.05 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया गिरफ्तार अभियुक्त को नियमानुसार  मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है । 
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
01. शिवम पुत्र चरन सिंह उम्र करीब 19 वर्ष निवासी ग्राम गेवतिया थाना दातागंज जनपद बदाँयू 
आपराधिक इतिहास-
281/25 धारा 137(2)बीएनएस बढोतरी धारा-87/65(1) बीएनएस व ¾ (2) पाक्सो एक्ट, ।
गिरफ्तारी स्थान –बदाँयू हाईवे के पास से गिरफ्तारी दिनांक 23.12.2025  व समय : 18.05  बजे 
 गिरफ्तार कर्ता टीम का विवरण--        
थानाध्यक्ष स्वतंत्र कुमार मौर्य
उ0नि0 दिनेश बहादुर सिंह
उ0नि0 सविता
हे0का0 करुणाशंकर मिश्रा