गुरुवार, 25 दिसंबर 2025

अम्बेडकर नगर :.कड़ाके की ठंड़ मे एसडीएम ने असहाय मजबूर लोगों को वितरित किया कंबल।Ambedkar Nagar:Amidst the biting cold, the Sub-Divisional Magistrate distributed blankets to helpless and needy people.||

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर :.
कड़ाके की ठंड़ मे एसडीएम ने असहाय मजबूर लोगों को वितरित किया कंबल।
।।पूनम तिवारी।।
दो टूक :.पूरे प्रदेश सहित जिले में पड़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए शासन की मंशा के अनुरूप जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला के निर्देश पर भीटी तहसील सभागार व तहसील परिसर में निःशुल्क कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत गरीब एवं असहाय लोगों को कुल 1000 कंबल वितरित किए गए,जिससे जरूरतमंदों को ठंड से राहत मिली।
कार्यक्रम का संचालन उपजिलाधिकारी भीटी धर्मेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में किया गया। इस अवसर पर विधान सभा कटेहरी विधायक धर्मराज निषाद,पूर्व मंडल अध्यक्ष खजुरी दिलीप कुमार तिवारी, खजुरी मण्डल अध्यक्ष रानेश पांडे सहित भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों ने स्वयं कंबल वितरण कर सेवा कार्य में सहभागिता निभाई।
उपजिलाधिकारी भीटी धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार कड़ी ठंडक शीतलहर के दौरान गरीब,असहाय एवं जरूरतमंद लोगों को राहत पहुंचाने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है।आगे भी जरूरत के अनुसार ऐसे कार्यक्रम जारी रहेंगे। जिनको आज कंबल नहीं मिला है या जो वंचित हैं उनको शीघ्र कंबल दिया जाएगा।
कंबल वितरण कार्यक्रम से लाभान्वित लोगों ने प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के प्रति आभार व्यक्त किया।स्थानीय नागरिकों ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे मानवीय संवेदना का उत्कृष्ट उदाहरण बताया।एसडीएम भीटी धर्मेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा प्रदत्त हर सुख सुविधा को समाज के सबसे पीछे खड़े व्यक्ति तक पहुंचाना हमारी प्रथम एवं अनिवार्य प्राथमिकता है।
कबंल पाकर गलन भरी ठंड से मिली राहत।।फोटो --