शुक्रवार, 12 दिसंबर 2025

अम्बेडकर नगर :धन विक्रय में लगे किसान,नजर आईं लम्बी लाइनें।।||Ambedkar Nagar:Long lines were seen as farmers were busy selling their produce.||

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर :
धन विक्रय में लगे किसान,नजर आईं लम्बी लाइनें।।
किसानों की सहूलियतों का रखा जा रहा ध्यान : नीरज त्रिपाठी।
।।पूनम तिवारी।।
दो टूक : अंबेडकर नगर जनपद के भीटी तहसील के भीटी ब्लाक के पीसीएफ द्वारा संचालित क्रय केंद्र बी. पैक्स भीटी समिति पर धान क्रय केंद्र पर तौल सुचारू रूप से जारी है अब तक बी पैक्स भीटी समिति 4020 कुंतल की ताल हो चुकी है जिसमें राइस मिल को 2400 कुतल प्रेषित किया गया है समिति पर साफ सफाई पाई गई है किसानों को बैठने के लिए कुर्सी की व्यवस्था है जलपान की सूचना व्यवस्था है केंद्र पर अलाव की भी व्यवस्था है ठंड से बचने के लिए केंद्र प्रभारी नीरज त्रिपाठी ने बताया कि अब तक 4020 कुंटल धान की खरीद हो चुकी है किस को टोकन दे दिया गया है टोकन के हिसाब से धान की तौल हो रही है उच्च अधिकारियों द्वारा निर्देशित भी किया गया है किसी भी प्रकार की कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा पीसीएफ द्वारा संचालित केंद्र है धान की ताल बहुत ही अच्छी तरीके से हो रही है भीटी निवासी गयादीन यादव ने बताया कि समिति पर अच्छी टोल भीटी निवासी गयादीन यादव ने बताया कि समिति पर अच्छी तौल हो रही है किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है हो रही है किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है, किसान संतोष यादव भी संतुष्ट हैं, सजवा ग्राम सभा की चंद्रभान दुबे, मदर भारी जितेंद्र सिंह सभी किसान धान तोलाकर काफी खुश है।