शुक्रवार, 26 दिसंबर 2025

अम्बेडकरनगर :विभिन्न मांगों को लेकर किसान यूनियन का धरना प्रदर्शन।।Ambedkar Nagar:Farmers' union holds protest over various demands.||

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर :
विभिन्न मांगों को लेकर किसान यूनियन का धरना प्रदर्शन।।
●एसडीएम,सीओ ने उचित निस्तारण का दिया आश्वासन।
।।पूनम तिवारी।।
दो टूक : अंबेडकर नगर जनपद के भीटी तहसील में  भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीयतावादी (अराजनैतिक) के बैनर तले अंबेडकर नगर इकाई के जिला अध्यक्ष पवन कुमार सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार को तहसील परिसर में क्षेत्राधिकार भीटी  कार्यालय के समक्ष मैदान में धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया।भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीयताबादी अराजनीतिक के जिला अध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने बताया कि उक्त धरना प्रदर्शन में कुल 8 मांगों पर महापंचायत करके एसडीम भीटी  धर्मेंद्र कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी भीटी लक्ष्मीकांत मिश्रा तथा भीटी सर्कल के तीनों थाना अध्यक्ष के समक्ष अपनी समस्या को अवगत कराया गया। उन्होंने बताया कि किसान देश के अन्नदाता हैं उनके कार्य को प्राथमिकता के आधार पर अधिकारियों को निपटाना चाहिए,अगर उनके कार्य नहीं होंगे तो हम लोग धरना प्रदर्शन आगे भी करते रहेंगे,तथा यह धरना प्रदर्शन लखनऊ में विधानसभा के घेराव के बाद ही समाप्त होगा।किसान यूनियन की महापंचायत में ज्ञापन लेने पहुंचे एसडीएम भीटी धर्मेंद्र कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी भीटी लक्ष्मीकांत मिश्रा ने उनकी प्रस्तुत की गई सभी मांगों को ध्यानपूर्वक सुना और दोनों अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि विधिक रूप से जो मांगे सही होगी उनका उचित निस्तारण अति शीघ्र गुणवत्ता पूर्ण तरीके से किया जाएगा।इस दौरान एसडीएम भीटी ने कहा कि हम यहां जनता की सेवा करने के लिए बैठे हैं सभी मांगों पर विचार करके शीघ्र से शीघ्र उनका निस्तारण किया जाएगा।इस दौरान धरना प्रदर्शन में प्रमुख रूप से प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र तिवारी मंडल अध्यक्ष अवधेश सिंह जिला उपाध्यक्ष राजितराम वर्मा श्रीनिवास पांडे कपिल देव यादव सुनील मौर्या पूनम गौड़ रीमा पाल मेवालाल घनश्याम गौड़ वंश राजपाल इंद्रावती सहित सैकड़ो किसान यूनियन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।