अम्बेडकरनगर :
दुष्कर्म सहित पास्को एक्ट का आरोपी युवक चढ़ा पुलिस के हत्थे।
।।पूनम तिवारी।।
दो टूक : अंबेडकर नगर जनपद के कोतवाली अकबरपुर मे दर्ज मामले मे वांछित आरोपी युवक को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
विस्तार :
पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर तथा अपर पुलिस अधीक्षक हरेंद्र कुमार के दिशा निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी सदर नीतीश कुमार तिवारी के कुशल मार्गदर्शन एवं पर्यवेक्षण में अकबरपुर कोतवाली पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक श्रीनिवास पांडे के नेतृत्व में बड़ी सफलता प्राप्त की है।दुष्कर्म सहित पास्को एक्ट से संबंधित गंभीर धाराओं के आरोपी युवक को कोतवाल श्रीनिवास पांडे के नेतृत्व में अकबरपुर कोतवाली पुलिस टीम ने न्यौतारिया मोड के पास से गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुकदमा अपराध संख्या 944/25 दुष्कर्म तथा पासको एक्ट से संबंधित मुकदमे में वांछित अभियुक्त राज मोहम्मद उर्फ भूरा की अकबरपुर कोतवाली पुलिस मुकदमा पंजीकृत होने के बाद से तलाश कर रही थी।जो लगातार पुलिस को चकमा दे रहा था। क्षेत्राधिकारी सदर नीतीश कुमार तिवारी तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अकबरपुर श्रीनिवास पांडे आरोपी को गिरफ्तार करने की चर्चा ही कर रहे थे कि तब तक मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की आरोपी न्यौतारिया मोड के पास कहीं भगाने के चक्कर में खड़ा है,प्रभारी निरीक्षक श्रीनिवास पांडे के नेतृत्व में निरीक्षक संतोष शुक्ला के साथ पुलिस टीम ने तुरंत उक्त स्थान पर पहुंचकर दुष्कर्म जैसे गंभीर मामले में वांक्षित आरोपी को पुलिस हिरासत में ले लिया।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रमुख रूप से कोतवाल श्रीनिवास पांडे निरीक्षक संतोष कुमार शुक्ला कांस्टेबल अमरेश सरोज कांस्टेबल गुलाब यादव कांस्टेबल नरेंद्र कुमार कांस्टेबल प्रेम कुमार यादव शामिल रहे।
