गौतमबुद्धनगर: नोएडा में शातिर मोबाइल-लैपटॉप चोर गिरोह का भंडाफोड़, 21 मोबाइल व लैपटॉप बरामद!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: नोएडा | पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर
कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना सेक्टर-24 नोएडा क्षेत्र में घरों व भीड़भाड़ वाली जगहों से मोबाइल फोन और लैपटॉप चोरी करने वाले दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से चोरी किए गए 21 मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, दो अवैध चाकू और 2070 रुपये नकद बरामद किए हैं।
पुलिस के अनुसार, 23 दिसंबर 2025 को लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सेक्टर-11 नोएडा के पास गंदे नाले के पुस्ते से अभियुक्त श्याम उर्फ भूरा और चन्द्रशेखर उर्फ राजू को गिरफ्तार किया गया। दोनों अभियुक्त लंबे समय से चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे।
पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे
पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि वे मिलकर घरों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में मोबाइल, लैपटॉप और अन्य कीमती सामान चोरी करते थे। चोरी किया गया सामान वे सस्ते दामों पर अज्ञात लोगों को बेच देते थे। अभियुक्तों ने यह भी बताया कि कुछ दिन पहले सेक्टर-12 नोएडा और ग्राम झुंडपुरा क्षेत्र में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया था। अवैध चाकू वे अपने बचाव के लिए रखते थे।
अपराध की लंबी फेहरिस्त
गिरफ्तार अभियुक्त श्याम उर्फ भूरा का आपराधिक इतिहास बेहद गंभीर है, जिसके खिलाफ आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, चोरी और गंभीर धाराओं में एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। वहीं अभियुक्त चन्द्रशेखर उर्फ राजू भी पूर्व में चोरी और लूट से जुड़े कई मामलों में संलिप्त पाया गया है।
पुलिस की सतर्कता से बड़ी सफलता
इस कार्रवाई को पुलिस की सक्रियता और सतर्क निगरानी का परिणाम माना जा रहा है। स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि इससे क्षेत्र में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगेगा और आम नागरिकों में सुरक्षा का भरोसा बढ़ेगा।।
