अम्बेडकरनगर :
सड़क सुरक्षा में लापरवाही पर डीएम,कप्तान हुए सख्त।
अवैध कट सड़क दुर्घटना के प्रमुख वजह"--अनुपम शुक्ला डीएम।
।।पूनम तिवारी।।
दो टूक : अंबेडकर नगर अकबरपुर–बसखारी मार्ग पर अवैध कटों के स्थिति का जायजा जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला व पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर ने लिया और कड़े निर्देश दिये।जिलाधिकारीअनुपम शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक अभिजित आर शंकर द्वारा अकबरपुर–बसखारी मार्ग पर मानकों के विपरीत बंद कराए गए अवैध कटों की स्थिति का स्थलीय औचक निरीक्षण किया गया,निरीक्षण के दौरान अधिकारीद्वय ने संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि बंद किए गए कटों को पुनः खोलने अथवा नए अवैध कट बनाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि यदि कहीं भी अवैध कट पाए जाते हैं तो उन्हें तत्काल प्रभाव से बंद कराया जाए,ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके और यातायात व्यवस्था सुरक्षित व सुचारु बनी रहे। जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने इसे गंभीर लापरवाही बताते हुए तत्काल कार्रवाई करते हुए इसे ठीक करने के लिए कड़ाई से निर्देश दिया।उन्होंने कहा कि भविष्य में सड़क सुरक्षा के प्रति किसी भी लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
