सोमवार, 29 दिसंबर 2025

गौतमबुद्धनगर: सेक्टर-82 पॉकेट-7 में खूंखार कुत्तों का कहर, प्राधिकरण की लापरवाही से दहशत!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: सेक्टर-82 पॉकेट-7 में खूंखार कुत्तों का कहर, प्राधिकरण की लापरवाही से दहशत!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: नोएडा | बड़ी खबर

नोएडा के सेक्टर-82 स्थित पॉकेट-7 में आवारा कुत्तों का आतंक चरम पर पहुंच चुका है। आए दिन कुत्तों के हमलों से लोग दहशत में हैं, खासकर महिलाएं और बच्चे भय के साए में जीने को मजबूर हैं। रविवार देर रात पॉकेट-7 के मकान संख्या 31/10 में रहने वाले 10 वर्षीय ईशान दास पर खूंखार कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया। इस हमले में बच्चे के पैर का मांस तक निकल आया। घटना के बाद बच्चा गहरे सदमे में है और मानसिक रूप से भी डरा हुआ है।

यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी इसी क्षेत्र में एक अन्य बच्चे और एक व्यक्ति को कुत्तों ने बुरी तरह काट लिया था। इतना ही नहीं, कुछ समय पहले 46 वर्षीय अनूप शर्मा और 5 वर्षीय केशव को भी कुत्तों का शिकार होना पड़ा। लगातार हो रही इन घटनाओं के बावजूद प्राधिकरण के जिम्मेदार अधिकारी आंख मूंदे बैठे हैं।

आरडब्ल्यूए द्वारा मामले की शिकायत आर.के. शर्मा से की गई थी, जिन्होंने प्रबंधक राहुल गुप्ता को कार्रवाई के निर्देश दिए। राहुल गुप्ता ने पीड़ितों की मेडिकल रिपोर्ट मांगी, जो उपलब्ध करा दी गई, लेकिन इसके बावजूद आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। इससे क्षेत्रवासियों में भारी रोष है।

आरडब्ल्यूए अध्यक्ष राघवेंद्र दुबे का कहना है कि पॉकेट में कई ऐसे कुत्ते हैं जो लगातार लोगों को काट रहे हैं, लेकिन प्राधिकरण की लापरवाही के कारण अब तक उन्हें पकड़ा नहीं गया। यह लापरवाही मासूम बच्चों और आम नागरिकों की जान पर भारी पड़ सकती है।

क्षेत्रवासियों ने प्राधिकरण के आला अधिकारियों से मांग की है कि इस गंभीर समस्या का तत्काल संज्ञान लिया जाए और खूंखार कुत्तों को पकड़वाकर लोगों को राहत दी जाए, ताकि पॉकेट-7 के निवासी बिना डर के अपने घरों से बाहर निकल सकें।।