रविवार, 14 दिसंबर 2025

गोण्डा- जनपदीय पुलिस व सर्विलांस की संयुक्त कार्यवाही द्वारा 7 थानों पर 61 अलग-अलग कंपनियों के खोये हुए मोबाइल फोन को बरामद कर धारकों को किया सुपुर्द

शेयर करें:
गोण्डा- जनपदीय पुलिस व सर्विलांस की संयुक्त कार्यवाही द्वारा 7 थानों पर 61 अलग-अलग कंपनियों के खोये हुए मोबाइल फोन (अनुमानित कीमत 9,01,000/-रु0) को बरामद कर उसे मोबाइलों धारकों को सुपुर्द किये गये। बता दे की एसपी विनीत जायसवाल द्वारा जनपद में खोये हुए मोबाइलों की बरामदगी हेतु सर्विलांस टीम एवं सभी थाना प्रभारी/थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया था। इसके अनुपालन में सर्विलांस टीम द्वारा सभी थानों से समन्वय स्थआपित कर केन्द्र द्वारा संचालित सीईआईआर पोर्टल को प्रतिदिन मॉनीटरिंग कराते हुए जनपदीय पुलिस टीम द्वारा विभिन्न कम्पनियों के गुमशुदा कुल 61 मोबाइल फोन बरामद किये गये। इन्हे आज रविवार को मोबाइल धारकों को सुपुर्द किये गये। खोया हुआ मोबाइल फोन पाकर धारको ने गोण्डा पुलिस को धन्यवाद देते हुये कार्यो की प्रशंसा की।
इस संबंध में सर्विलांस सेल द्वारा बताया गया कि प्रत्योक व्यक्ति अपने मोबाइल में संचार सारथी एप को प्लेस्टोर से डाउनलोड कर लें ताकि भविष्य में मोबाइल खो जाने पर आपके रजिस्टर्ड नंबर पर मोबाइल की नोटिफिकेशन प्राप्त होती रहे। मोबाइल खो जाने की दशा में अपने स्थानीय थाने पर मोबाईल की बिल, आधार कार्ड एवं पहचान पत्र के साथ उपस्थित होकर प्रचलित सीईआईआर पोर्टल में शिकायत दर्ज कराएं। भविष्य में किसी के द्वारा मोबाइल का प्रयोग होने पर धारक के रजिस्टर्ड नंबर पुलिस द्वारा कृत कार्यवाही का नोटिफिकेशन प्राप्त होता रहेगा। मोबाइल प्राप्त होने पर जनपदीय मुख्यालय एवं थानो द्वारा इसी प्रकार से साप्ताहिक मोबाइल वितरण किया जायेगा।