गौतमबुद्धनगर: इकोटेक-3 पुलिस ने हत्या का खुलासा किया, आरोपी गिरफ्तार — वारदात में प्रयुक्त ईंट बरामद!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
गौतमबुद्धनगर। थाना इकोटेक-3 पुलिस ने त्वरित व प्रभावी कार्रवाई कर हत्या की सनसनीखेज वारदात का सफल खुलासा करते हुए हत्यारोपी सौरभ पुत्र संजू सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस टीम ने लोकल इंटेलिजेंस तथा गोपनीय सूचना के आधार पर उसे स्पार्क मिंडा कंपनी गेट से हॉलैंड चौराहे की तरफ से दबोचा। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से आलाकत्ल ईंट बरामद की है।
घटना का विवरण—
अभियुक्त सौरभ ने पूछताछ में बताया कि वह अपने बचपन के दोस्त व पड़ोसी विक्रम पुत्र नागेन्द्र के साथ ग्राम हबीबपुर में एक किराए के कमरे में रहता था। दिनांक 01 दिसंबर 2025 की रात दोनों शराब पी रहे थे, इसी दौरान शराब और खर्चे को लेकर विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर सौरभ ने नशे की हालत में कमरे में रखी ईंट से विक्रम के सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया।
मृतक के भाई की तहरीर पर थाना इकोटेक-3 पर मु0अ0सं0 492/2025 धारा 103(1) BNS के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था, जिसके बाद पुलिस द्वारा लगातार प्रयास कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त का विवरण
सौरभ पुत्र संजू सिंह
मूल निवासी— जिरोली हीरा सिंह, थाना अकराबाद, जिला अलीगढ़
वर्तमान पता— ग्राम हबीबपुर, थाना इकोटेक-3, गौतमबुद्धनगर
बरामदगी
- हत्या में प्रयुक्त 01 ईंट
पंजीकृत अभियोग
मु0अ0सं0 492/2025 धारा 103(1) BNS थाना इकोटेक-3, गौतमबुद्धनगर।।
