गुरुवार, 4 दिसंबर 2025

गौतमबुद्धनगर: ईकोटेक-3 पुलिस की बड़ी सफलता : ₹15,000 का इनामी वांछित अभियुक्त गिरफ्तार!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: ईकोटेक-3 पुलिस की बड़ी सफलता : ₹15,000 का इनामी वांछित अभियुक्त गिरफ्तार!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: गौतमबुद्धनगर। थाना ईकोटेक-3 पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के मुकदमे में लंबे समय से फरार चल रहे 15,000 रुपये के इनामी वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है। यह गिरफ्तारी इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस व गोपनीय सूचना के आधार पर की गई।

दिनांक 02.12.2025 को थाना ईकोटेक-3 पुलिस टीम द्वारा हुई कार्रवाई में मु0अ0सं0 331/25 धारा 8/20/29 एनडीपीएस एक्ट में वांछित अभियुक्त अरविन्द किशोर उर्फ टोमी उर्फ टोमू पुत्र सारन सिंह निवासी ग्राम राजपुर, थाना सिकन्द्राराउ, जिला हाथरस (उम्र 28 वर्ष) को चौगानपुर गोल चक्कर के पास से दबोचा गया।

पुलिस के अनुसार अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है जो अपने गैंग के साथ मिलकर उड़ीसा राज्य से एनसीआर क्षेत्र में ट्रक के माध्यम से बड़े पैमाने पर गांजा तस्करी करता था। इस गैंग के अन्य दो सदस्य अली हसन एवं योगेन्द्र को पूर्व में ही पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस उच्चाधिकारियों द्वारा ₹15,000 का इनाम घोषित किया गया था।

अभियुक्त का विवरण

नाम: अरविन्द किशोर उर्फ टोमी उर्फ टोमू
पिता का नाम: सारन सिंह
निवासी: ग्राम राजपुर, थाना सिकन्द्राराउ, जिला हाथरस
आयु: 28 वर्ष

आपराधिक इतिहास

  1. मु0अ0सं0 331/2025 धारा 8/20/29 एनडीपीएस एक्ट, थाना ईकोटेक-3, गौतमबुद्धनगर
  2. मु0अ0सं0 328/2018 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट, थाना सिकन्द्राराउ, हाथरस।