गुरुवार, 4 दिसंबर 2025

गौतमबुद्धनगर “थाना नॉलेज पार्क पुलिस की बड़ी सफलता: 03 वाहन चोर गिरफ्तार, 06 चोरी की बाइक बरामद”!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर “थाना नॉलेज पार्क पुलिस की बड़ी सफलता: 03 वाहन चोर गिरफ्तार, 06 चोरी की बाइक बरामद”!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: नोएडा। पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने वाहन चोरी की घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। मैनुअल इंटेलिजेंस एवं सतर्क पुलिसिंग के आधार पर दोपहिया वाहन चोरी में लिप्त 03 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे/निशादेही से चोरी की कुल 06 मोटरसाइकिल, एक अवैध चाकू तथा फर्जी नंबर प्लेट बरामद की गई है।

थाना नॉलेज पार्क पुलिस द्वारा दिनांक 02 दिसंबर 2025 को प्राप्त गोपनीय जानकारी के आधार पर पुलिस टीम ने अभियुक्त संदीप, करीम खान उर्फ गुल्ला एवं प्रिंस को स्पेक्ट्रम कॉलेज के पीछे कच्चे रास्ते से दबोच लिया। पूछताछ में अभियुक्तों ने जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों से मोटरसाइकिल चोरी करने की बात स्वीकार की।

अभियुक्तों का विवरण

1. संदीप पुत्र उपेन्द्र
निवासी—जमटुल्ला थाना बडकोल जिला मालदा (प. बंगाल)
वर्तमान पता—ग्राम बिरोंडी थाना सूरजपुर, गौतमबुद्धनगर

2. करीम खान उर्फ गुल्ला पुत्र सलीम खान
निवासी—बिस्मिल्ला कॉलोनी थाना देहली गेट, जिला अलीगढ़
वर्तमान पता—एकांकी एन्क्लेव एच्छर थाना बीटा-2, गौतमबुद्धनगर

3. प्रिंस पुत्र सरवन
निवासी—अलालपुर, जिला हरदोई
वर्तमान पता—बिरोंडी थाना सूरजपुर, गौतमबुद्धनगर

पंजीकृत अभियोग / आपराधिक इतिहास

  1. मु0अ0सं0 76/20 धारा 379 IPC थाना बीटा-2
  2. मु0अ0सं0 653/25 धारा 303(2) BNS थाना दादरी
  3. मु0अ0सं0 282/2025 धारा 317(2), 317(5)/345/318(4) BNS व 4/25 Arms Act थाना नॉलेज पार्क

बरामदगी का विवरण

  • चोरी की 06 मोटरसाइकिल
  • 01 अवैध चाकू
  • फर्जी नंबर प्लेट

थाना नॉलेज पार्क पुलिस की इस कार्रवाई से वाहन चोरी करने वाले गिरोह पर एक बड़ी चोट मानी जा रही है। पुलिस टीम की तत्परता एवं कार्रवाई की सराहना स्थानीय जनता एवं वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा की जा रही है।।