गौतमबुद्धनगर: नोएडा पुलिस की बड़ी कार्यवाही: मोबाइल स्नैचिंग गैंग के 2 बदमाश गिरफ्तार, 4 मोबाइल व चोरी की बाइक बरामद!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: नोएडा। थाना सेक्टर-58 पुलिस ने मोबाइल स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम देने वाले 02 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने इनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त चोरी की मोटरसाइकिल, 04 छीने गए मोबाइल फोन तथा एक अवैध चाकू बरामद किया है।
दिनांक 02 दिसंबर 2025 को थाना सेक्टर-58 नोएडा पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस एवं बीट पुलिसिंग की मदद से सी-डैक, सेक्टर-62 नोएडा के पास से शातिर मोबाइल स्नैचर बोबी चौहान पुत्र प्रमोद चौहान एवं लोकेश माथुर पुत्र उपेन्द्र माथुर को गिरफ्तार किया गया। दोनों अभियुक्तों से पूछताछ में सामने आया है कि वे चोरी की मोटरसाइकिल पर सवार होकर राह चलते लोगों से मोबाइल छीनते थे और फिर उन्हें अनजान व्यक्तियों को सस्ते दामों में बेच देते थे।
पुलिस द्वारा बरामद स्पलेण्डर मोटरसाइकिल रजि0 नं0 DL7SCA-1793 लगभग 03 माह पूर्व मयूर विहार फेस-3, दिल्ली से चोरी की गई थी, जिसके संबंध में थाना गाजीपुर, दिल्ली में मु0अ0सं0 030737/2024 धारा 305(2) BNS पंजीकृत है।
अभियुक्तों का विवरण
-
बोबी चौहान पुत्र प्रमोद चौहान
वर्तमान पता: वन्दना एन्क्लेव, खोडा कॉलोनी, गाजियाबाद
मूल पता: गाँव गढ़ी मलैरा, जिला छतरपुर, मध्य प्रदेश
उम्र: 24 वर्ष -
लोकेश माथुर पुत्र उपेन्द्र माथुर
वर्तमान पता: वन्दना एन्क्लेव, खोडा कॉलोनी, गाजियाबाद
मूल पता: गाँव तजापुर, थाना नारखी, जिला फिरोजाबाद
उम्र: 25 वर्ष
बरामद सामान
- चोरी की स्पलेण्डर मोटरसाइकिल (DL7SCA-1793)
- 04 मोबाइल फोन (लूट के)
- एक अवैध चाकू
अपराधिक इतिहास
- मु0अ0सं0 15/2023 धारा 8/20 NDPS Act थाना सेक्टर-20 नोएडा (बनाम बोबी)
- मु0अ0सं0 030737/2024 धारा 305(2) BNS थाना गाजीपुर, दिल्ली
- मु0अ0सं0 436/2025 धारा 317(2), 317(5) BNS व 4/25 Arms Act थाना सेक्टर-58 नोएडा
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ने इस सफलता पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा है कि जनपद में स्नैचिंग और चोरी करने वाले अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है और आगे भी ऐसी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।।
