गुरुवार, 25 दिसंबर 2025

गौतमबुद्धनगर: मोबाइल चोरी गिरोह का भंडाफोड़, 33 फोन व सैकड़ों पार्ट्स के साथ वांछित आरोपी गिरफ्तार!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: मोबाइल चोरी गिरोह का भंडाफोड़, 33 फोन व सैकड़ों पार्ट्स के साथ वांछित आरोपी गिरफ्तार!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: नोएडा | पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर

पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के निर्देशन में थाना सेक्टर-142 पुलिस ने मोबाइल फोन चोरी/छिनैती के मामलों में बड़ी सफलता हासिल करते हुए वांछित अभियुक्त अमन कुमार को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से चोरी व छिनैती के 33 मोबाइल फोन तथा मोबाइल फोन के सैकड़ों पार्ट्स बरामद किए गए हैं।

थाना सेक्टर-142 पुलिस द्वारा दिनांक 24/25 दिसंबर 2025 की रात्रि में सेक्टर-138 स्थित पार्क से अभियुक्त अमन कुमार पुत्र रामदास सिंह को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपी के पास से 33 मोबाइल फोन, 63 मोबाइल डिस्प्ले, 72 मोबाइल फ्रेम और 84 मोबाइल बैटरियां (सभी भिन्न-भिन्न कंपनियों की) बरामद की हैं। इस संबंध में थाना सेक्टर-142 पर मु0अ0स0 232/2025 धारा 317(5) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस के अनुसार, इससे पूर्व दिनांक 22/23 दिसंबर 2025 की रात्रि में आरोपी के तीन अन्य साथियों—राजकुमार, कृष्ण कुमार और सुल्तान उर्फ मयंक—को गिरफ्तार किया गया था। उनके कब्जे से चोरी की केटीएम ड्यूक मोटरसाइकिल, 03 चोरी/छिनैती के स्मार्ट मोबाइल फोन तथा 02 अवैध चाकू बरामद हुए थे। उक्त मामले में मु0अ0स0 231/2025 धारा 317(2)/317(5)/304(2) बीएनएस व 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत है।

अपराध करने का तरीका

पूछताछ में सामने आया कि अभियुक्त अपने साथियों के साथ मिलकर मोबाइल फोन चोरी व छिनैती करता था और बाद में मोबाइल के पार्ट्स अलग-अलग कर बाजार में बेच देता था। वारदातों में चोरी की मोटरसाइकिलों का भी प्रयोग किया जाता था। अभियुक्त अमन घटना के बाद से फरार चल रहा था, जिसे अब गिरफ्तार कर लिया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण

अमन कुमार, पुत्र रामदास सिंह
निवासी—ग्राम दरियापुर, थाना नूरपुर, जिला बिजनौर
हाल पता—दीपक का मकान, गली नं-6, ग्राम इलाहाबास, सेक्टर-86, थाना फेस-2, नोएडा
उम्र—लगभग 22 वर्ष

अपराधिक इतिहास

अभियुक्त के विरुद्ध नोएडा व दिल्ली में मोबाइल चोरी/छिनैती व आर्म्स एक्ट से संबंधित तीन मुकदमे पंजीकृत पाए गए हैं।

पुलिस द्वारा मामले में आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।।