गोण्डा- इटियाथोक ब्लाक क्षेत्र के पूरे मुसद्दी मे स्थित अमिरका प्रसाद वर्मा मेमोरियल चिल्ड्रेन एकेडमी मे गुरुवार को प्रतिभा खोज प्रतियोगिता 2025–26 का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता विद्यालय द्वारा लगातार तीसरे वर्ष आयोजित की गई।
प्रतियोगिता को तीन समूहों में संपन्न कराया गया। इसमें कुल 610 पंजीकृत विद्यार्थियों में से 547 विद्यार्थियों ने सहभागिता की। प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य प्रारंभिक कक्षाओं से ही बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं के स्वरूप से अवगत कराना, उनकी बौद्धिक क्षमता का विकास करना तथा आत्मविश्वास को सुदृढ़ करना रहा। परीक्षा में सफल विद्यार्थियों को सभी वर्गों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त प्रत्येक वर्ग में 25–25 सांत्वना पुरस्कार भी दिए जाएंगे। इस प्रकार प्रतियोगिता में कुल 84 पुरस्कार विद्यार्थियों को प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया जाएगा। उपरोक्त जानकारी परीक्षा नियंत्रक रामू वर्मा ने दी।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक राजमणि वर्मा, प्रधानाचार्य श्रवण कुमार, अरुण वर्मा, उपेंद्र तिवारी, कुंवर सिंह, पूजाराम, रितिक सिंह सहित सभी अध्यापक एवं अध्यापिकाएँ उपस्थित रहीं। साथ ही विभिन्न विद्यालयों के प्रबंधक मनोज मिश्रा, राम मोहन वर्मा, माता प्रसाद वर्मा, अभिषेक ओझा, अशोक मौर्य, जामिन, अबू, तमीम अंसारी आदि भी मौजूद रहे।
