गुरुवार, 25 दिसंबर 2025

गौतमबुद्धनगर: सेक्टर-20 पुलिस ने 8 घंटे में खोली चोरी की गुत्थी, शातिर चोर गिरफ्तार!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: सेक्टर-20 पुलिस ने 8 घंटे में खोली चोरी की गुत्थी, शातिर चोर गिरफ्तार!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: नोएडा। थाना सेक्टर-20 पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी की एक बड़ी घटना का मात्र 8 घंटे के भीतर सफल खुलासा कर दिया। पुलिस ने इस मामले में एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी किया गया कीमती घरेलू सामान बरामद किया है।

पुलिस के अनुसार, दिनांक 25 दिसंबर 2025 को थाना सेक्टर-20 पर जलवायु विहार, सेक्टर-25 नोएडा निवासी एक व्यक्ति द्वारा अपने आवास पर 24 दिसंबर 2025 को हुई चोरी के संबंध में मुकदमा संख्या 387/2025 धारा 305(ए) बीएनएस के अंतर्गत पंजीकृत कराया गया था। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और मैनुअल इंटेलिजेंस के आधार पर त्वरित जांच शुरू की।

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अभियुक्त अंशु सिंह पुत्र रामप्रसाद सिंह को दिनांक 25 दिसंबर 2025 को एन-306 गैराज, सेक्टर-25 नोएडा से गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त की निशानदेही पर चोरी किया गया समस्त सामान बरामद किया गया, जिसके आधार पर मुकदमे में धारा 317(2) बीएनएस की वृद्धि की गई।

जांच में सामने आया कि अभियुक्त पेशे से इलेक्ट्रीशियन है और वादी के घर में पहले से उसका आना-जाना था। इसी दौरान उसने घर की एक चाबी चुरा ली। जब वादी लंबे समय के लिए बाहर चले गए, तो अभियुक्त ने मौका पाकर घर में रखा कीमती सामान चोरी कर अपने गैराज में छिपा दिया।

बरामदगी में फ्रिज, एसी, एलसीडी टीवी, इनवर्टर-बैटरी, वॉशिंग मशीन पाइप, गीजर, मिक्सी, इंडक्शन, पंखे, वाटर पंप सहित बड़ी मात्रा में घरेलू सामान शामिल है।

थाना सेक्टर-20 पुलिस की इस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की क्षेत्र में सराहना की जा रही है।।