गौतमबुद्धनगर: अवैध मादक पदार्थ तस्करी पर करारी चोट ,नोएडा सेक्टर-24 पुलिस ने 10 किलो गांजा के साथ शातिर तस्कर गिरफ्तार!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: नोएडा। कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई में थाना सेक्टर-24 पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले कुख्यात अपराधी मौहम्मद इमरान उर्फ शाहरूख उर्फ मुराद उर्फ दिल्ला (उम्र 32 वर्ष) को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को गंदे नाले की पटरी के पास से दबिश देकर पकड़ा, जिसके कब्जे से लगभग 10 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है।
यह कार्रवाई पुलिस की लोकल इंटेलिजेंस और बीट पुलिसिंग की प्रभावी कार्यप्रणाली का परिणाम है, जिसकी सराहना क्षेत्र में की जा रही है।
पूछताछ में बड़ा खुलासा
पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह कम दामों में गांजा खरीदकर आसपास के इलाकों में अधिक दाम पर बेचकर भारी मुनाफा कमाता था।
पुलिस टीम द्वारा उसके सप्लाई नेटवर्क एवं स्रोत की जानकारी एकत्रित की जा रही है, जिससे बड़े गिरोह का पर्दाफाश होने की संभावना है।
अभियुक्त का विवरण
- नाम: मौहम्मद इमरान उर्फ शाहरूख उर्फ मुराद उर्फ दिल्ला
- पिता का नाम: स्व. साहबुद्दीन
- पता: ईदगाह शहीद नगर, थाना साहिबाबाद, गाजियाबाद
- उम्र: 32 वर्ष
अपराधिक इतिहास
गिरफ्तार अभियुक्त पर दिल्ली-एनसीआर के विभिन्न थानों में चोरी, लूट और मादक पदार्थ तस्करी सहित कुल 22 मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें से कई गंभीर अपराध भी शामिल हैं। नवीनतम मुकदमा— मु0अ0सं0 539/2025 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना सेक्टर-24, नोएडा पंजीकृत किया गया है।
बरामदगी
- 10 किलोग्राम गांजा
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ने कहा कि नशे का व्यापार समाज के लिए घातक है और ऐसे अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस ने नागरिकों से भी अपील की है कि नशे के कारोबार की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
