मंगलवार, 2 दिसंबर 2025

गौतमबुद्धनगर: नोएडा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अवैध शराब तस्करी में एक आरोपी गिरफ्तार, 106 टैट्रापैक देशी शराब बरामद!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: नोएडा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अवैध शराब तस्करी में एक आरोपी गिरफ्तार, 106 टैट्रापैक देशी शराब बरामद!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: नोएडा, 02 दिसंबर 2025
कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के थाना फेस-1 पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ एक महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए अवैध देशी शराब की बिक्री करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 106 टैट्रापैक “कैटरीना” ब्रांड की अवैध देशी शराब बरामद की है।

कार्यवाही का विवरण

दिनांक 02.12.2025 को थाना फेस-1 पुलिस टीम द्वारा सेक्टर-5 क्षेत्र में गश्त के दौरान संदिग्ध अवस्था में घूम रहे व्यक्ति को रोका गया। तलाशी के दौरान उसके पास से बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद हुई, जिस पर उसे मौके से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार आरोपी का विवरण

  • नाम : सौरभ पाण्डेय
  • पिता का नाम : श्री रामपाल
  • पता : बंगाली मोहल्ला, जे.जे. कॉलोनी सेक्टर-8 थाना फेस-1, नोएडा, गौतमबुद्धनगर
  • उम्र : 23 वर्ष

पंजीकृत अभियोग

मु0अ0स0 511/2025
धारा 60 आबकारी अधिनियम
थाना फेस-1, गौतमबुद्धनगर

अपराधिक इतिहास

  1. मु0अ0स0 74/2024, धारा 8/20 NDPS ACT, थाना फेस-1 नोएडा
  2. मु0अ0स0 511/2025, धारा 60 आबकारी अधिनियम, थाना फेस-1 नोएडा

बरामदगी

  • 106 टैट्रापैक कैटरीना देशी शराब

पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर द्वारा अवैध शराब और नशे की तस्करी के खिलाफ लगातार प्रभावी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में यह कार्रवाई पुलिस की सक्रियता व सजगता का परिणाम है।।