पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की सख्त कार्रवाई ,एक्सप्रेस-वे पर रैंडम चेकिंग में लापरवाही उजागर — 10 पुलिसकर्मी निलंबित, डायल-112 प्रभारी लाइन हाजिर!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: नोएडा/ग्रेटर नोएडा:
सर्दी के मौसम में रात्रिकालीन सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाने के उद्देश्य से पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह ने कमिश्नरेट क्षेत्र में सुरक्षा सतर्कता एवं निगरानी बढ़ाने के विशेष निर्देश जारी किए थे। इसी क्रम में 02 दिसंबर 2025 की रात नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर पीआरवी वाहनों की रैंडम चेकिंग कराई गई।
चेकिंग के दौरान बड़े स्तर पर लापरवाही सामने आई—
- रात 08 बजे की चेकिंग में 04 में से 03 पीआरवी वाहन निर्धारित लोकेशन से अनुपस्थित मिले।
- रात 10 बजे दोबारा चेकिंग में 04 में से 02 वाहन ड्यूटी से गायब पाए गए।
गंभीर लापरवाही को देखते हुए पुलिस कमिश्नर ने तत्काल प्रभाव से—
👉 10 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया है।
👉 होमगार्ड चालकों की रिपोर्ट होमगार्ड कमांडेंट को भेजी गई।
👉 पर्यवेक्षण में कमी हेतु डायल-112 प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडे को लाइन हाजिर किया गया।
निलंबित पुलिसकर्मियों का विवरण
🔹 पीआरवी 1861 — थाना नॉलेज पार्क (08 बजे)
- उ0नि0 रतन सिंह
- मु0आ0 छोटेलाल सिंह
🔹 पीआरवी 2406 — थाना सेक्टर-142 (08 बजे)
- मु0आ0 अखलीम अली
- मु0आ0 चालक सुमित कुमार
🔹 पीआरवी 1844 — थाना सेक्टर-126 (08 बजे)
- आरक्षी रविन्द्र कुमार
- चालक हो0गा0 नवीन्द्र सिंह
🔹 पीआरवी 2406 — थाना सेक्टर-142 (10 बजे)
- आरक्षी राजू कुमार
- आरक्षी चालक प्रशान्त बालियान
🔹 पीआरवी 1861 — थाना नॉलेज पार्क (10 बजे)
- आरक्षी कृष्णवीर
- आरक्षी चालक गौरव चौधरी
पुलिस कमिश्नर का सख्त संदेश
“ड्यूटी में किसी भी प्रकार की शिथिलता स्वीकार नहीं की जाएगी। आमजन की सुरक्षा सर्वोपरि है और पुलिस पूरी निष्ठा से जनता के प्रति उत्तरदायी है।”
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ने स्पष्ट किया है कि सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने एवं Police Visibility बढ़ाने हेतु ऐसी निरीक्षण कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी।।
