गौतमबुद्धनगर: थाना इकोटेक प्रथम पुलिस की बड़ी सफलता: अवैध शराब तस्करी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार, 106 पव्वे देशी शराब बरामद!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: गौतमबुद्धनगर। थाना इकोटेक प्रथम पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है। दिनांक 02 दिसंबर 2025 को पुलिस टीम ने लोकल इंटेलिजेंस एवं गुप्त सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए अवैध देशी शराब की तस्करी करने वाले एक अभियुक्त को धर दबोचा।
पुलिस ने डिक्सन कंपनी के पास से लतीफ पुत्र ईशहाक को गिरफ्तार किया, जिसके पास से 106 पव्वे अवैध देशी शराब बरामद किए गए। पकड़ा गया अभियुक्त शराब की अवैध बिक्री एवं आपूर्ति के नेटवर्क से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। पुलिस द्वारा पूछताछ जारी है जिससे अन्य सम्बंधित व्यक्तियों का भी खुलासा होने की संभावना है।
अभियुक्त का विवरण
- नाम: लतीफ पुत्र ईशहाक
- स्थायी पता: ग्राम केशव, थाना पथरा बाजार, जिला सिद्धार्थनगर
- वर्तमान पता: कस्बा कासना, थाना कासना, गौतमबुद्धनगर
- उम्र: 25 वर्ष
पंजीकृत अभियोग
- मु0अ0सं0: 117/2025
- धारा: 60 आबकारी अधिनियम
- थाना: इकोटेक प्रथम, गौतमबुद्धनगर
बरामदगी
- 106 पव्वे अवैध देशी शराब
पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा और ऐसे लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
