मंगलवार, 2 दिसंबर 2025

गौतमबुद्धनगर : इकोटेक-03 पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 15 किलो अवैध गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर : इकोटेक-03 पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 15 किलो अवैध गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: ग्रेटर नोएडा। थाना इकोटेक-03 पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 15 किलो अवैध गांजा बरामद किया है। पुलिस ने मौके से अवैध नशीले पदार्थों की बिक्री करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

गोपनीय सूचना पर की गई कार्रवाई

दिनांक 01 दिसंबर 2025 को थाना इकोटेक-03 पुलिस टीम ने गोपनीय सूचना के आधार पर सेक्टर-10, ग्रेटर नोएडा के पास घेराबंदी करते हुए आरोपी मिथुन कुमार पुत्र अरुण कुमार को दबोचा। आरोपी के कब्जे से 15 किलो ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण

  • नाम: मिथुन कुमार
  • पिता का नाम: अरुण कुमार
  • निवासी: ग्राम कहुआ, थाना बिरोल, जिला दरभंगा (बिहार)
  • वर्तमान पता: ग्राम गिरधरपुर, मानसरोवर पार्क, थाना बादलपुर, गौतमबुद्धनगर
  • उम्र: 35 वर्ष

मुकदमा दर्ज

आरोपी के खिलाफ मु0अ0सं0 489/25
धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट
थाना इकोटेक-03, गौतमबुद्धनगर में मुकदमा पंजीकृत कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस की सख्त कार्रवाई जारी

पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर द्वारा बताया गया कि नशा तस्करों के खिलाफ अभियान लगातार जारी है और ऐसे अपराधों में संलिप्त लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।।