मंगलवार, 2 दिसंबर 2025

गौतमबुद्धनगर: कबड्डी में प्रतिभा का दमदार प्रदर्शन—गौतमबुद्धनगर के 14 खिलाड़ी जिला स्तर पर चयनित!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: कबड्डी में प्रतिभा का दमदार प्रदर्शन—गौतमबुद्धनगर के 14 खिलाड़ी जिला स्तर पर चयनित!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: गौतमबुद्धनगर, 02 दिसंबर 2025

जिला खेल कार्यालय गौतमबुद्धनगर द्वारा मलकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय समन्वय कबड्डी जूनियर बालक खिलाड़ियों का ट्रायल उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। जिले के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे दर्जनों प्रतिभावान खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए चयनकर्ताओं को प्रभावित किया। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच कुल 14 खिलाड़ियों का चयन आगामी मंडल स्तरीय चैंपियनशिप के लिए किया गया।

चयनित खिलाड़ी:
आशीष, दीपक, गौरव, मनीष, पंकज, अमित ठाकुर, इंद्रजीत, आदिल, करण, अजय शर्मा, विक्की, सागर, अंकित, सुमित।

चयन प्रक्रिया चयनकर्ता समिति सदस्यों योगेश नागर और जितेंद्र नागर की देखरेख में पारदर्शी और निष्पक्ष रूप से संचालित की गई।
प्रभारी जिला खेल अधिकारी डॉ. परवेज अली ने बताया कि चयनित खिलाड़ी अब 3 दिसंबर को कैलाश प्रकाश स्टेडियम, मेरठ में होने वाले मंडल स्तरीय जूनियर बालक कबड्डी ट्रायल में सहभागिता करेंगे, जिसका आयोजन क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी कार्यालय मेरठ द्वारा किया जा रहा है।

इस अवसर पर कार्यालय सहायक देवेंद्र कौशिक एवं रेसलिंग कोच अंजुम मालिक उपस्थित रहे।
प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने चयन से उत्साहित होकर जिले का नाम ऊँचा करने का संकल्प व्यक्त किया।।