सोमवार, 1 दिसंबर 2025

गौतमबुद्धनगर: शादी में हर्ष फायरिंग से बच्चा घायल – जारचा पुलिस की तत्पर कार्रवाई, 02 आरोपी गिरफ्तार, लाइसेंसी पिस्टल व अवैध तमंचा बरामद!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: शादी में हर्ष फायरिंग से बच्चा घायल – जारचा पुलिस की तत्पर कार्रवाई, 02 आरोपी गिरफ्तार, लाइसेंसी पिस्टल व अवैध तमंचा बरामद!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: ग्रेटर नोएडा: थाना जारचा क्षेत्रांतर्गत ग्राम नगला चमरू में एक शादी समारोह के दौरान बारात चढ़त में हर्ष फायरिंग किए जाने से एक बच्चे के घायल होने की गंभीर घटना सामने आई। सूचना प्राप्त होते ही पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और घायल बच्चे को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया।

वादी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मामला पंजीकृत करते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई में 02 अभियुक्तों–

  1. अभिषेक पुत्र बिजेन्द्र गुर्जर कसाना, निवासी ग्राम जावली, थाना टीला मोड, गाजियाबाद, उम्र 27 वर्ष
  2. ईशू कसाना पुत्र अशोक, निवासी ग्राम जावली, थाना टीला मोड, गाजियाबाद, उम्र 24 वर्ष

—को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से—
🔹 घटना में प्रयुक्त 01 लाइसेंसी पिस्टल, 01 खोखा कारतूस व 02 जिंदा कारतूस
🔹 01 अवैध तमंचानाल में फँसा .315 बोर का 01 कारतूस बरामद किया गया।

जांच में खुलासा हुआ कि शादी में प्रयुक्त लाइसेंसी पिस्टल को निक्की पुत्र अमर सिंह द्वारा लाया गया था, जिसका लाइसेंस उसके पिता अमर सिंह के नाम पर है। आरोपी निक्की ने फायरिंग के लिए पिस्टल अभिषेक को दिया, जिसकी फायरिंग के दौरान बच्चे को गोली लग गई। निक्की की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

पंजीकृत अभियोग

मु0अ0सं0 208/2025
धारा 109(1) बीएनएस व 3/25/27 आर्म्स एक्ट, थाना जारचा, गौतमबुद्धनगर

अभियुक्त अभिषेक का आपराधिक इतिहास

  1. मु0अ0सं0 433/22 धारा 336/352/427 भादवि, थाना टीला मोड
  2. मु0अ0सं0 741/23 धारा 147/148/149/307/323/325/504/506 भादवि, थाना टीला मोड
  3. मु0अ0सं0 051/25 धारा 115(2)/281/324(4)/324(5) बीएनएस, थाना टीला मोड

पुलिस की अपील

हर्ष फायरिंग एक दंडनीय अपराध है और अक्सर मासूम जानें इसकी भेंट चढ़ती हैं। समाज से आग्रह है कि ऐसे खतरनाक कृत्यों से दूर रहें और जानकारी होने पर तुरंत पुलिस को अवगत कराएं।