उन्नाव :
पुलिस ने खोया हुआ समान खोजकर ब्यापारी किया सुपुर्द,कहा थैंक्यू।।
दो टूक : उन्नाव जनपद के थाना आसीवन पुलिस द्वारा खोया हुआ नए कपड़े का गट्ठर (कीमत करीब 42,000/- रु0) बरामद कर किया पीड़ित के सुपुर्द।
विस्तार :
थाना आसीवन क्षेत्रांतर्गत तेज़ी व कुशलता से की गई पुलिस कार्रवाई का मामला सामने आया है। आवेदक मोहम्मद हसन पुत्र नवी हसन निवासी संडीला, जनपद हरदोई ने सूचना दी कि वे उन्नाव से बस संख्या UP 35 H 2475 द्वारा कपड़े का एक गट्ठर (कीमत लगभग ₹42,000) लेकर चकवंशी–मियागंज रोड की ओर जा रहे थे। रास्ते में करीब 5:15 बजे, रसूलाबाद बस स्टॉप पर उनका कपड़े का गट्ठर बस से नीचे गिर गया।
सूचना के अनुसार उक्त गट्ठर को रामलखन पासवान पुत्र रामजीवन निवासी पामा खेड़ा थाना माखी, उन्नाव उठाकर अपने घर ले गया था। आवेदक द्वारा दिए गए प्रार्थना–पत्र को संज्ञान में लेते हुए चौकी रसूलाबाद पुलिस टीम—SI जयप्रकाश यादव, हेड कांस्टेबल ज्ञानेंद्र प्रकाश तथा कांस्टेबल मनमोहन—ने तत्काल कार्रवाई आरंभ की।
पुलिस टीम द्वारा त्वरित प्रयास करते हुए मात्र दो घंटे के भीतर कपड़ों का गट्ठर बरामद कर लिया गया तथा विधिक कार्रवाई करते हुए उसे आवेदक मोहम्मद हसन को सुपुर्द कर दिया गया।
जनता की समस्याओं पर त्वरित प्रतिक्रिया एवं पूरी संवेदनशीलता के साथ कार्रवाई करना उन्नाव पुलिस की प्राथमिकता है।
