गुरुवार, 20 नवंबर 2025

अम्बेडकरनगर :वृद्धाश्रम में इंसानियत हुई,शर्मसार जमीन पर तड़पता रहा बुजुर्ग।।||Ambedkar Nagar:Humanity was shown in the old age home, as the elderly man lay writhing in pain on the ground in shame.||

शेयर करें:
अम्बेडकरनगर :
वृद्धाश्रम में इंसानियत हुई,शर्मसार जमीन पर तड़पता रहा बुजुर्ग।।
।। ए के चतुर्वेदी।।
दो टूक :  इलाहाबाद हाईकोर्ट के निर्देश पर गठित शेल्टर होम निरीक्षण समिति ने बुधवार को जिले के एकमात्र शासकीय वृद्धाश्रम का औचक निरीक्षण किया तो वहां का दृश्य देखकर न्यायिक अधिकारी भी सन्न रह गए।निरीक्षण दल में विशेष न्यायाधीश (एससी-एसटी एक्ट) रामबिलास सिंह (अध्यक्ष), अपर जिला जज भारतेन्दु प्रकाश गुप्ता, न्यायिक मजिस्ट्रेट अंजिता सिंह चौहान तथा सिविल जज (जू०डि०) राजन राठी शामिल थे।आश्रम परिसर में चारों तरफ गंदगी का आलम था। जलभराव, जमा गन्दा पानी और पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं। सबसे दिल दहला देने वाला दृश्य तब सामने आया जब परिसर में एक बुजुर्ग सत्यनारायण खुले आसमान के नीचे पूरी तरह नग्न अवस्था में जमीन पर लेटे कराह रहे थे। शौच से उनके कपड़े खराब थे और शरीर पर मक्खियां भिनभिना रही थीं। प्रबंधक ने बताया कि वे पीलिया से पीड़ित हैं।टीन शेड में कई बीमार वृद्ध महिलाओं को रखा गया था, जहां बैठना-सोना तक मुहाल था। पीने के साफ पानी की कोई व्यवस्था नहीं, डस्टबिन में सड़ा हुआ बासी खाना पड़ा था। रसोई में एक्सपायरी डेट की ब्रेड और कच्ची रोटियां मिलीं। कई बुजुर्गों ने शिकायत की कि बीमारी होने पर भी दवाइयां नहीं दी जातीं। डॉक्टर की नियमित विजिट नहीं होती और ठंड से बचने को अलाव तक की व्यवस्था नहीं है।निरीक्षण दल ने मौके पर ही गहरी नाराजगी जताई और जिलाधिकारी को पत्र लिखकर आश्रम संचालक संस्था के विरुद्ध तत्काल कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।समिति के अध्यक्ष रामबिलास सिंह ने कहा कि बुजुर्गों के साथ इस तरह का व्यवहार अस्वीकार्य है। जल्द ही सभी कमियां दूर करते हुए दोषियों पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।जिले में बुजुर्गों की देखभाल के नाम पर चल रहे इस एकमात्र सरकारी आश्रम की यह स्थिति समाज के लिए शर्मनाक है।
वृद्धाश्रम की एक झलक वीडियो मे हुई कैद।