गुरुवार, 20 नवंबर 2025

गौतमबुद्धनगर: रबूपुरा में निर्माणाधीन भवन हादसे में नई गिरफ्तारी, सुरक्षा लापरवाही पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: रबूपुरा में निर्माणाधीन भवन हादसे में नई गिरफ्तारी, सुरक्षा लापरवाही पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: थाना रबूपुरा क्षेत्र में निर्माणाधीन भवन का लेंटर गिरने से चार मजदूरों की मौत और कई के घायल होने की घटना के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक और अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। सुरक्षा मानकों की अनदेखी और घटिया निर्माण सामग्री के उपयोग को लेकर मामला गंभीर माना जा रहा है।

घटना का विवरण

19 नवंबर 2025 को थाना रबूपुरा पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम नंगला हुक्म सिंह में निर्माणाधीन मकान की तीसरी मंजिल का लेंटर अचानक ढह गया है, जिससे कई मजदूर मलबे में दब गए। पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से कुल 11 मजदूरों को रेस्क्यू किया गया

डॉक्टरों द्वारा जिन मजदूरों को मृत घोषित किया गया, उनके नाम—

  1. जीशान (22)
  2. शाकिर (38)
  3. कामिल (20) — सभी निवासी जेवर क्षेत्र
  4. नदीम (25) — निवासी मोदीनगर

घटना में घायल 7 मजदूरों का उपचार कर उन्हें घर भेज दिया गया।

पुलिस की कार्रवाई

सुरक्षा मानकों की घोर अनदेखी, बिना किसी सुरक्षा प्रबंध के निर्माण कार्य कराने व निम्न स्तरीय सामग्री के उपयोग के आरोप में महावीर सिंह, गौरव और राजबाला के खिलाफ थाना रबूपुरा पर मुकदमा दर्ज किया गया था (मु0अ0सं0 267/2025, धारा 105 बीएनएस)।

विवेचना के दौरान मनोज माहेश्वरी का नाम भी सामने आया, जिसके बाद पुलिस ने उसे फलैदा कट से गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार अभियुक्त

  • मनोज माहेश्वरी (55 वर्ष)
    निवासी – मोहल्ला कानून गोयान, कस्बा व थाना जेवर

पुलिस का कहना है कि निर्माण कार्य से जुड़े सभी जिम्मेदार व्यक्तियों की भूमिका की गहन जांच की जा रही है और लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।।