शनिवार, 8 नवंबर 2025

सुल्तानपुर :भरत यात्रा पहुंची सीताकुंड धाम भक्त हुए भाव विभोर किया भव्य स्वागत।||Sultanpur:The Bharat Yatra reached Sitakund Dham and devotees were overwhelmed and gave a grand welcome.||

शेयर करें:
सुल्तानपुर :
भरत यात्रा पहुंची सीताकुंड धाम भक्त हुए भाव विभोर किया भव्य स्वागत।
भरत चले चित्रकूट प्रभु राम को मनाने।
दो टूक : विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी अयोध्या से चलकर चित्रकूट को जाने वाली भरत यात्रा का सीताकुंड धाम पर भव्य स्वागत किया गया,53 वर्ष पूर्व प्रभुदत्त ब्रह्मचारी श्री महाराज द्वारा शुरू की गई यह यात्रा अब श्री मणीराम दास छावनी के महंत गोपाल दास महाराज के उत्तराधिकारी शिष्य महंत कमलनयन दास महाराज के नेतृत्व में पंचमुखी हनुमान मंदिर गुप्तार घाट के महंत विमलदास  की व्यवस्था में हर वर्ष निकाली जाती है,यात्रा शुक्रवार देर शाम सीताकुण्ड धाम पहुंची व शनिवार प्रातः गाजे-बाजे व भजन-कीर्तन के साथ अपने गंतव्य के लिये विदा की गयी।
गोमती मित्र मण्डल के मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी ने बताया की सुल्तानपुर में पिछले 24 वर्षों से दयानंद कसौधन यात्रा की सेवा करते आ रहे हैं जिसमें रात्रि विश्राम के साथ-साथ यात्रा में शामिल सभी साधु संतों के भोजन प्रसाद की व्यवस्था शामिल है,गोमती मित्र मण्डल परिवार का भी पूरा सहयोग यात्रा की व्यवस्था में रहता है।
यात्रा का स्वागत करने वालों में नपाप अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल, गोमती मित्र मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह,वरिष्ठ भाजपा नेता व सभासद रमेश सिंह टिन्नू,राधारमण,बालमुकुंद,सारथी कसौधन,माधव कसौधन,सेनजीत कसौधन दाऊ,डॉ.कुंवर दिनकर प्रताप सिंह,मोनू,शंकर कैलाशी,मुन्ना पाठक,ध्रुव,शिवम आदि शामिल रहे।