शनिवार, 8 नवंबर 2025

मध्य प्रदेश :व्यापारियों को स्किल्ड करेगा (कैट) : जितेंद्र पचौरी।।Madhya Pradesh:CAT will skill traders: Jitendra Pachauri||

शेयर करें:
मध्य प्रदेश :
व्यापारियों को स्किल्ड करेगा (कैट) : जितेंद्र पचौरी।।
दो टूक : मध्य प्रदेश के जबलपुर में कॉन्फेडरेशन ऑफऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) की प्रदेश कार्य समिति की बैठक गत दिवस भोपाल के होटल पलास में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष सुनील अग्रवाल ने की जबकि राष्ट्रीय महामंत्री एवं सांसद प्रवीन खण्डेलवाल, राष्ट्रीय संगठन मंत्री भूपेन्द्र जैन विशेष रूप से उपस्थित थे। बैठक का संचालन प्रदेश महामंत्री राजीव खण्डेलवाल ने किया। इस बैठक में जबलपुर से उपस्थित प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र पचौरी ने बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि कई कम्पनी के साथ मिलकर व्यापारियों को स्किल्ड किया जायेगा और यह स्किल्ड प्रोग्राम मध्यप्रदेश को सभी शहरों में चलाया जायेगा। सर्वप्रथम दिसम्बर के प्रथम सप्ताह में ग्वालियर में बडा कार्यक्रम करके हम व्यापारियों को स्किल्ड करेंगे। साइबर फ्रोड से बचने के लिये व्यापारियों को प्रशिक्षित किया जायेगा। केन्द्र की योजनाऐ मुद्रालोन, स्वनिधि का लाभ दिलाने के लिये कैट व्यापारियों से संवाद करेगा, कोमन सर्विस सेंटर अधिक से अधिक व्यापारी खोलें इसके लिये योजना स्वदेशी, रथयात्रा, स्वदेशी माच जैसे आयोजन मेक इन इंण्डिया को बढावा देंगे। बैठक को सेन्ट्रल जोन चैयरमैन नवनीत गोयल, प्रदेश संगठन मंत्री राजकुमार गुप्ता प्रिन्स ने भी सम्बोधित किया।