मंगलवार, 4 नवंबर 2025

सुल्तानपुर :सुल्तानपुर-अयोध्या बायपास पर खतरे का पुल,ओवरब्रिज में दरार, विभाग मौन।||Sultanpur:Dangerous bridge on Sultanpur-Ayodhya bypass, crack in overbridge, department silent.||•

शेयर करें:
सुल्तानपुर :
सुल्तानपुर-अयोध्या बायपास पर खतरे का पुल,ओवरब्रिज में दरार, विभाग मौन।
दो टूक : सुल्तानपुर से अयोध्या धाम जाने वाले सुल्तानपुर बायपास पर बना ओवर ब्रिज इन दिनों हादसे को न्योता दे रहा है। लालमणि हॉस्पिटल के निकट बने इस पुल में बड़ा गैप (दरार) आ चुका है, लेकिन हैरानी की बात यह है कि न तो किसी तरह की सुरक्षा व्यवस्था की गई है और न ही संबंधित विभाग ने अब तक कोई संज्ञान लिया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पुल नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) की देखरेख में बनाया गया था। विभाग अपने दावों में सड़कों और पुलों की मजबूती का खूब बखान करता है, लेकिन जमीनी हकीकत तस्वीरों में साफ झलक रही है। पुल की सतह पर आई बड़ी दरार किसी भी समय बड़ा हादसा करा सकती है।
रोजाना हजारों वाहनों का इस मार्ग से आवागमन होता है। बावजूद इसके न तो पुल को अस्थायी रूप से बंद किया गया है, न ही कोई चेतावनी संकेत लगाया गया है। स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि जिम्मेदार विभाग “किसी बड़ी दुर्घटना” का इंतजार कर रहा है।
नागरिकों ने प्रशासन और NHAI से मांग की है कि तुरंत पुल की मरम्मत कराई जाए और जब तक सुधार कार्य पूरा नहीं होता, तब तक इस हिस्से को यातायात के लिए बंद किया जाए ताकि किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके।
 जनता की अपील:
"जब तक हादसा न हो, तब तक जागता नहीं सिस्टम! क्या प्रशासन किसी बड़ी त्रासदी का इंतजार कर रहा है?"