मंगलवार, 4 नवंबर 2025

गौतमबुद्धनगर: रबूपुरा पुलिस की बड़ी सफलता — बिजली का तार चोरी करने वाले दो चोर गिरफ्तार, 10 बंडल कॉपर तार बरामद!!

शेयर करें:


गौतमबुद्धनगर: रबूपुरा पुलिस की बड़ी सफलता — बिजली का तार चोरी करने वाले दो चोर गिरफ्तार, 10 बंडल कॉपर तार बरामद!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: गौतमबुद्धनगर। थाना रबूपुरा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बिजली के तार चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से हैवेल्स कंपनी के 10 बंडल कॉपर तार बरामद किए हैं।

घटना के अनुसार, इकबाल कंस्ट्रक्शन कंपनी की साइट से अज्ञात चोरों द्वारा 1.5 एमएम के 10 बंडल तार चोरी कर लिए गए थे। इस संबंध में वादी (साइट इंचार्ज) द्वारा थाना रबूपुरा में मुकदमा दर्ज कराया गया था।

पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से मामले का सफल अनावरण करते हुए अभियुक्त रिंकू पुत्र शिवचरन निवासी टप्पल, अलीगढ़ और सोनू पुत्र साबुद्दीन निवासी टप्पल, अलीगढ़ को फलैदा कट से दयानतपुर की तरफ जाने वाली सर्विस रोड से गिरफ्तार किया।

दोनों अभियुक्तों के कब्जे से चोरी किए गए सभी 10 बंडल कॉपर तार बरामद हुए हैं।

मामले में मु0अ0सं0 246/2025 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस थाना रबूपुरा में अभियोग पंजीकृत किया गया है।।