गौतमबुद्धनगर: नोएडा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: गांजा तस्करी करने वाला शातिर गिरफ्तार, 850 ग्राम गांजा व स्कूटी बरामद!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: नोएडा। थाना सेक्टर-24 पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले एक शातिर तस्कर को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से 850 ग्राम गांजा और तस्करी में प्रयुक्त टीवीएस ज्यूपिटर स्कूटी (UP16 DD 3370) बरामद की है।
थाना सेक्टर-24 पुलिस टीम ने बीट पुलिसिंग के दौरान ब्रिज मोहन कुमार उर्फ ब्रिजू पुत्र महेन्द्र प्रसाद शाह निवासी ग्राम अलीगंज, जिला भागलपुर (बिहार) को मेन रोड से चिल्ड्रन पार्क की ओर जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह लंबे समय से गांजा की तस्करी कर रहा था और नशे के आदी युवाओं को गांजा बेचता था।
गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ पहले भी एनडीपीएस एक्ट के तहत कई मामले दर्ज हैं, जिनमें —
1️⃣ मु0अ0सं0 486/2025 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना सेक्टर-24
2️⃣ मु0अ0सं0 631/2019 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना सेक्टर-20
3️⃣ मु0अ0सं0 281/2025 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना सूरजपुर शामिल हैं।
पुलिस के अनुसार, आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।
इस अभियान का उद्देश्य नशे के अवैध कारोबार पर लगाम लगाना और युवाओं को नशे की गिरफ्त से बचाना है।।
